E- Cycle सब्सिडी को सरकार ने दी मंजू़री, मिलेगी हज़ारों की सब्सिडी
सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है कि लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें और उसी का इस्तेमाल करें

बढ़ती महंगाई के चलते जहां पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी पर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है कि लोग Electric Vehicle खरीदें और उसी का इस्तेमाल करें।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार E- Vehicle को खरीदने पर सब्सिडी दे रही है और साथ ही लोगों को छोटी दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक साइकल लेने पर प्रोत्साहित कर रही है। उसी के चलते आज E- Cycle पर भी सब्सिडी कि मंजू़री मिल चुकी है जहां पहले 1000 साइकल खरीदने वालों को 7500 और बाकि 9 हज़ार साइकल खरीदने वालों को 5500 सब्सिडी दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में टोटल ई वाहनों में से 2 वीलर का आंकड़ा 36% है। साथ ही इन सबके चलते दिल्ली सरकार ने E- Vehicle पर अभी तक 60 करोड़ कि सब्सिडी भी निकाल चुकी है।
ये भी पढ़े: 1 जून से शुरू होंगे 40 जगह फ्री इलेक्ट्रिक स्टेशन, फ्री में करे ई- वाहनों की बैटरी चार्ज