दिल्ली सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए निकाली जा रही है। ऐसे में अब दिल्ली सरकार स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी में है। जिसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली में इस महीने कि 28 तारीख को राजधानी में 50 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) की विशेष व्यवस्था होगी। इसकी जानकारी अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है जहां विभिन्न हिस्सों के लोगों खासतौर से युवाओं से रक्तदान की व्यवस्था करने के लिए आगे आने और स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि के रूप में इस मौके पर रक्तदान करने की अपील की है।
इतना ही नहीं केजरीवाल ने राजनीतिक दलों से भी यही अपील की है। केजरीवाल ने सभी से रक्तदान करने का आग्रह करते हुए कहा, ’28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती है, उन्होंने केवल 23 साल की उम्र में देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था। उन्होंने युवाओं की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। दिल्ली और पंजाब में आप और हमारी सरकारें भगत सिंह की शिक्षाओं और सिद्धांतों का पालन करती हैं।’
साथ ही बताया कि अगर आपके इलाके में रक्तदान की कोई व्यवस्था नहीं होती है तो ऐसे बंदोबस्त करने के लिए कदम उठाये जायेंगे और ज्यादातर उन लोगों से आगे आकर रक्तदान करने का अनुरोध किया है जिन्हे डायबटीज़ की बीमारी नहीं है। देशभर के राजनीतिक दलों से भी इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में चाहिए फ्री बिजली तो ऐसे करे अप्लाई, वरना भरना होगा पूरा बिल