ट्रेंडिंगदिल्ली

आपने देखी क्या DU वायरल Girl की बदतमीजी ?

दिल्ली विश्वविद्यालय के पास लड़की के हंगामे की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में लड़की खुद को मीडिया हाउस से होने का दावा करती है

दिल्ली विश्वविद्यालय के पास लड़की के हंगामे की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। उस वायरल वीडियो में वह लड़की खुद को मीडिया हाउस से बताती है और मीडियाकर्मी होने का दावा करती है। 

एक युवक इस पूरी वीडियो को शूट कर रहा है और वह युवक इस लड़की को शूट करते हुए बताता है कि कैसे लड़की ने वीमेन कार्ड खेला और खुद ही अपना पाँव गाड़ी में फंसाकर एक लड़के को दोषी ठहराते हुए उस पर एक्सीडेंट का आरोप लगा उसका गिरबान पकड़ लिया।   

वीडियो में लड़की उस वीडियो बनाने वाले शख्स को खूब गाली गलोच देती नज़र आ रही है और जब युवक उसे बताता है कि वह खुद एक रिपोर्टर है तब वह उससे उसका आईडी कार्ड दिखाने की मांग करती है।

जब वह शख्स उसे अपना आईडी कार्ड दिखा देता है तब वह लड़की अपना मिज़ाज़ बदलती है और उसे मेरी जान कहकर बुलाती है। जिसपर वह शख्स उसे झिड़क देता है और यहां वीडियो खत्म हो जाती है।

अब यह वीडियो केवल इंटरनेट पर वायरल होने के लिए बनाया गया था या ये कुछ अलग माज़रा है। इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

Insta loan services

ये भी पढ़े: अब बच्चों को भी लगाना होगा हेलमेट, वरना कटेगा इतना चालान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button