दिल्लीसाउथ दिल्ली

श्री अविनाश कुमार शर्मा जी की 72वीं जयंती पर जरूरत मंद बच्चों की सहायता

स्वर्गीय श्री अविनाश कुमार शर्मा जी की 72 वीं जयंती पर अक्मेस इंडिया ने अपना 13 वा स्थापना दिवस मनाया जिसमे किशोर बालक बालिकाओं को कम फीस

आज स्वर्गीय श्री अविनाश कुमार शर्मा जी की 72 वीं जयंती पर अक्मेस इंडिया (अविनाश कुमार मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी) ने अपना 13 वा स्थापना दिवस मनाया।

इस उपलक्ष पर सोसाइटी ने अपने प्रोजेक्ट ख़ुशी द्वारा दक्षिण दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी इलाके के बच्चों में कपड़े बांटे. साथ में चाय, नाश्ता व मिठाई भी बाँटी।

आज के दिन बच्चों में खुशियाँ बांटने का प्रयास किया जो की हमारे मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री अविनाश कुमार शर्मा जी के आशीर्वाद से सफल हुआ।

अक्मेस इंडिया के प्रेजिडेंट अतुल शर्मा जी के अनुसार संस्था सन 2009 से जरुरत मंद बच्चों के लिए मदद करती आ रही है। मुख्यता शिक्षा के क्षेत्र में व स्वास्थ्य, रहन सहन, सशक्तिकरण इत्यादि।

अक्मेस इंडिया के जनरल सेक्रेटरी श्रीमति वंदना शर्मा जी के अनुसार संस्था के प्रयावेक्षण के अंतर्गत जरूरत मंद बच्चों के लिए कक्षाएं चलाई जा रही हैं व एक कम्यूटर इंस्टिट्यूट भी चलाया जा रहा हैं। जिसमे किशोर बालक बालिकाओं को कम फीस में कम्यूटर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Tax Partner

यह संस्था स्वर्गीय श्री अविनाश कुमार शर्मा जी के मार्गदर्शन पर गरीब कल्याण के पथ पे अग्रसर है व समय समय पे उनकी धर्म पत्नी श्रीमति सरोज शर्मा जी से मार्गदर्शन प्राप्त करके आगे भविष्य की और देख रही है।

ये भी पढ़े: Delhi Covid Update: जानें 6 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए केस?

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button