Hoax Call Case: छात्र के भड़काने पर दूसरे ने भी की बम होने की कॉल, उप-प्रधानाचार्य से बदला
देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में मथुरा रोड में DPS पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की जानकारी इसी स्कूल के 12वीं कक्षा में पढ़ रहे

देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में मथुरा रोड में DPS पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की जानकारी इसी स्कूल के 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने ई-मेल से की थी। छात्र ने स्कूल के उप-प्रधानाचार्य से बदला लेने के लिए यह किया था। पुलिस ने नाबालिग होने की वजह से इस छात्र को छोड़ दिया। इस पर आरोपी ने डींग हांकना शुरू किया। इसके भड़काने पर ही साकेत में अमृता पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने भी अपने स्कूल में बम रखे जाने की खबर दी थी।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को पकड़ा और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में लेकर गए। दोनों छात्र अमर कॉलोनी के एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र को स्कूल के उप-प्रधानाचार्य ने कई बार डांटा था। जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसी हरकत की। इस मामले पर डीपीएस स्कूल के आरोपी छात्र ने उसे भड़काया और खुद पर कार्रवाई न होने की डींग हाकनी शुरू कर दी, जिससे अमृत पब्लिक स्कूल के छात्र ने भी अपने स्कूल में बम होने की खबर दे दी। फिलहाल जेजे बोर्ड ने दोनों छात्रों को ही घर भेज दिया है।
स्कूलों में बम होने की सूचना
16 मई, 23- साकेत में अमृता पब्लिक स्कूल
26 अप्रैल, 23- मथुरा रोड में डीपीएस स्कूल
12 अप्रैल, 23- सादिक नगर में इंडियन पब्लिक स्कूल
28 नवंबर, 22- सादिक नगर में इंडियन पब्लिक स्कूल
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल