दिल्ली के वसंत कुंज में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, ट्रक चालक ट्रामा सेंटर में भर्ती
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर वसंत कुंज नार्थ थाने की पेट्रोलिंग टीम को NH-8 पर महिपालपुर फ्लाईओवर के पास दो

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर वसंत कुंज नार्थ थाने की पेट्रोलिंग टीम को NH-8 पर महिपालपुर फ्लाईओवर के पास दो ट्रक की आपस में टक्कर हुई। जब वहां मौजूद लोगो ने पास में जाकर देखने पर पता चला कि टक्कर होने पर एक चालक के पैर ट्रक की सीट के बीच फंसे हुए थे और वह हिल नहीं पा रहा था।
हालांकि मौके पर वहां पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक के बीच फंसे एक चालक को बाहर निकल एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा। घायल ट्रक चालक की शिनाख्त प्रयागराज के बिलवानिया के सुरेंद्र 47 के रूप में हुई।
वहां मौजूद लोगो ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और फंसे हुए ट्रक चालक को तुरंत कपड़ा बांध और उसे बाहर की ओर खींचकर ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर को इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
साथ ही आज दिल्ली में प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बुधवार तड़के 7:45 बजे अचानक से सड़क धंसी. बता दें, जनकपुरी एक पॉश इलाका है और रोज यहां से हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं. राहत की बात यह रही कि जब सड़क धंसी तो उस समय उस सड़क से कोई भी वाहन नहीं जा रहा था. इसलिए किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल