दिल्ली

जल्द लॉन्च होने वाली है बेहतरीन फीचर्स के साथ Hyundai i20, देगी मारुति बलेनो को टक्कर

हुंडई अपनी i20 के नए फेसलिफ्टेड वर्जन पर भी जोरो - शोरो काम कर रही है, जिसे आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जाने वाला है

जैसे की आपको पता है भारतीय बाजार में Hyundai i20 का मुकाबला बहुत सी गाड़िया जैसे Maruti Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz जैसी कारों से होता दीखता है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई अपनी i20 के नए फेसलिफ्टेड वर्जन पर भी जोरो – शोरो काम कर रही है, जिसे आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।

बता दें की ये इसलिए बोला जा रहा है क्योकि इससे पहले ही अपकमिंग फेसलिफ्टेड Hyundai i20 की तस्वीरें लीक हो चुकी है और इन्हें कोरियन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म AutoSpy ने जारी कर दिया है। साथ ही इन 0तस्वीरों से पता चलता है कि कार प्रोडक्शन के लिए अब तैयार हो चुकी है।

वही अब बात करे Hyundai i20 के इंटीरियर की तो इसकी भी तस्वीर लीक हुई है जिसमे साफ़ पता चलता है कि केबिन लेआउट में कोई बदलाव नहीं है जहां मौजूदा मॉडल की तरह ही ऑल-ब्लैक थीम के साथ बरकरार ही रखा गया है। लेकिन इसमें नया फुल-TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है, जो शायद अल्कज़ार से लिया गया लगता है।

हालाँकि, इसके अलावा भी केबिन में आपको फोर-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स उपलब्ध होने वाले हैं। वही उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि नई i20 में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिलने वाली हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button