ईस्ट दिल्लीदिल्ली
सीमापुरी में मिला IED, NSG ने 12 फ़ीट गड्ढे में डालकर किया निष्क्रिय
दिल्ली के सीमापुरी इलाके में कल दोपहर दिल्ली पुलिस को एक कमरे में कुछ बिस्तर और कुछ कपड़े मिले। इसके अलावा उन्हें काले रंग के बैग में IED रखा हुआ मिला

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में कल दोपहर दिल्ली पुलिस को एक कमरे में कुछ बिस्तर और कुछ कपड़े मिले। इसके अलावा उन्हें काले रंग के बैग में IED रखा हुआ मिला। आईईडी को आरडीएक्स व अमोनियम नाइट्रेट की मदद से तैयार किया गया था।
मौक पर NSG टीम को तुरंत बुलाया गया। जिसने NSG टीम ने करीब 8:20 पर एक 12 फ़ीट गड्ढा खोदकर उसमें बम रखकर विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया। विस्फोट करने के बाद FSL की टीम ने मौके से विस्फोटक के सैंपल ले लिए हैं।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध इसे कहाँ के लिए प्लान कर रहे थे। इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि इन संदिग्धों की फोटो तो पुलिस को मिल गयी है लेकिन यह किन किन लोगों से मिलते और कौन कौन इनसे मिलते थे। उसकी पड़ताल अभी की जा रही है।
ये भी पढ़े: मेट्रो होगी लम्बी, भीड़ भाड़ से मिलगी राहत, इन तीन लाइनों पर जुड़ेंगे नए कोच