ऑटोदिल्ली

अगर आप भी बाइक व कार में ब्रेक के साथ Clutch दबाते है तो जान लीजिए ये बातें

गाड़ी या फिर बाइक चलाते वक्त ब्रेक और क्लच का कैसे उपयोग करना है, इसे लेकर सभी लोग अलग-अलग लोग तरह के अपने सुझाव देते हैं।

गाड़ी या फिर बाइक चलाते वक्त ब्रेक और क्लच का कैसे उपयोग करना है, इसे लेकर सभी लोग अलग-अलग लोग तरह के अपने सुझाव देते हैं। लेकिन, कौनसा सुझाव ठीक है, यह कैसे पता करें? चलिए, आपके इस कंफ्यूजन को आज हम दूर करते हैं और आपको इस बारे में बताते हैं कि ब्रेक लगाते वक्त क्लच का उपयोग करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए।

— अगर अचानक से ब्रेक लगाने की स्थिति बने तो आप क्लच व ब्रेक को एक साथ दबा सकते हैं। वैसे तो क्लच व ब्रेक को आपात स्थिति में एक साथ उपयोग किया जाता है क्योंकि यह किसी भी गाड़ी के मैकेनिकल पार्ट्स को बिना किसी तरह से डैमेज पहुंचाए ब्रेक लगाने का काफी ज्यादा प्रभावी तरीका माना जाता है। लेकिन, ये हमेशा ध्यान रखें, ब्रेक सावधानी से लगनी चाहिए। तेज रफ़्तार पर पहले ब्रेक दबाना काफी ज्यादा सही रहता है।

– अगर आपको ऐसा लगता है कि गाड़ी या फिर बाइक को थोड़ी बहुत ब्रेकिंग की जरूरत है तो आप सिर्फ ब्रेक ही दबाएं, उसके लिए क्लच का उपयोग करने की आपको जरूरत नहीं है। अगर गाड़ी या फिर बाइक की स्पीड काम करनी हैं या फिर रास्ते में कोई भी मामूली रुकावट है, तो आप सिर्फ ब्रेक का उपयोग कर सकते हैं.

– अगर आप गाड़ी ये फिर बाइक के मौजूदा गियर की सबसे कम स्पीड पर हों तो आप पहले क्लच दबाएं और इसके बाद ब्रेक दबाएं। अगर आप पहले ही ब्रेक दबा देते हैं, तो गाड़ी बंद हो सकती है। लेकिन, यह पहले या फिर दूसरे गियर में रहते वक्त किया जा सकता है, हाई स्पीड पर ऐसा बिलकुल भी न करें।

Accherishtey

ये भी पढ़े: BJP नेता ने पत्नी सहित बेटों के साथ जहर खाकर की आहत्मत्या, जानिए पूरा मामला

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button