दिल्ली
फिल्म देखने के शौकीन हैं तो, यहां से उठाए Voucher, मिलेगा टिकट पर Popcorn-ColdDrink मुफ्त
क्या आप भी मूवी देखने का शोक रखते है? क्या आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मूवी देखना चाहते है? लेकिन बढ़ती हुई मेहंगाई

क्या आप भी मूवी देखने का शोक रखते है? क्या आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मूवी देखना चाहते है? लेकिन बढ़ती हुई मेहंगाई के कारन से आप नहीं जा पा रहे, तो हम आपके लिए लेकर आए है एक बेस्ट ऑफर।
यह ऑफर बेहद ही किफायती और धमाकेदार है, इस ऑफर में आपको एक आपको 325 रूपये का एक वाउचर लेना होगा। जिसके अंदर आपको 250 रूपये की फिल्म की टिकट और उसके साथ एक मीडियम पॉपकॉर्न और एक गिलास कोल्डड्रिंक भी मिलेगी। यहां से करें टिकट बुक:
यह वाउचर को आप केवल उत्तर और पूर्व के सिनेमाघरों में इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन प्रोमेनेड, चाणक्य, सेलेक्ट सिटी वॉक, डायरेक्टर्स कट, और पीवीआर ख़ास तोर जैसे लक्स, 4DX और IMAXIPXL पर मान्य नहीं है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल