दिल्लीफैक्ट्स

गर्मियों की छुट्टी मनाने जा रहे है तो नहीं भरना होगा पानी का बिल, जानिए कैसे

पानी के बिल से बचने के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आयी है, जिसमे अगर आप अपने परिवार के साथ बाहर जातें है तो आप कैसे पानी के बिल से बच सकते है

गर्मी में पानी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है जिसके तहत पानी का बिल ज्यादा आता है। लेकिन जब घर में कोई नहीं होता और सब गर्मियों कि छुट्टी मनाने बाहर जातें है तो पानी का बिल भरना तो अनिवार्य नहीं होना चाहिए क्योकि आप और आपका परिवार तो घर पर मौजूद ही नहीं है तो बिल क्यों भरा जाए ? इस से बचने के लिए जाने कुछ टिप्स।

बता दें कि दिल्ली के लोगों के लिए पानी के बिल से बचने के लिए बहुत महत्वपूर्ण खबर सामने आयी है, जिसमे अगर आप अपने परिवार के साथ गर्मियों कि छुट्टी मनाने बाहर जातें है तो आप कैसे पानी के बिल से बच सकते है, जिसका आप इस्तेमाल ही नहीं कर रहे। यही बात DJB ( दिल्ली जल बोर्ड ) के अधिकारी ने बताई कि लोग अक्सर उनसे आकर शिकायतें करते हैं कि जब उनके घर बंद रहते हैं, तो भी उनके घरों के पानी के बिल अधिक आते है।

लेकिन अधिकारियो का कहना है कि मीटर की रिडिंग लेने वाले जब मीटर जांच के लिए जाते हैं और उन्हें घर पर कोई नहीं मिलता, तो वह प्रोविजनल आधार पर बिल तैयार कर देते हैं। इसी वजह से पिछली कुछ रीडिंग के आधार पर बिल तैयार हो जाता है और इस प्रक्रिया की वजह से गड़बड़ी होती हैं । हालाँकि, DJB द्वारा दो विकल्प बताये गए है जिसकी मदद से आप अपना पानी का बिल बचा सकते है।

पहला विकल्प

इस विकल्प में अगर आप बाहर छुट्टी मनाने अपने परिवार के साथ लंबे समय के लिए जा रहे है तो आप अपने पानी के मीटर को डिसकनेक्ट करवा सकते है। इसके लिए आपको उनकी वेबसाइट djb.gov.in पर या उनकी ऐप DJB4U पर ऑनलाइन Application भेज सकते है। दरअसल यह विकल्प पहले से था लेकिन लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी जिस वजह से लोग इसका उपयोग नहीं करते थे ।

दूसरा विकल्प

अगर आप थोड़े समय के लिए बाहर जा रहे है तो आपको अपना कनेक्शन डिसकनेक्ट करने कि कोई आव्यशकता नहीं है। आपको बस एक एप्लीकेशन ZRO ( जोनल रेवेन्यू ऑफिसर ) को पास भेजनी होगी और उसमे आपको बताना होगा कि कितने समय तक आप घर से बाहर रहेंगे और उसी के बाद वह आपका पानी का उपयोग न करने के आधार पर सर्विस चार्ज के अनुसार आपका बिल जनरेट किया जाएगा ।

Tax Partner
ये भी पढ़े: दिल्ली के सस्ते कूलर बाजार पर चलेगा बुलडोजर, अब नहीं मिलेंगे सस्ते कूलर

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button