मेट्रो में इन 10 दिन करते दिखे ये गलती तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, जारी हुई गाईडलाईन
यह विशेष अभियान 10 सितंबर तक चलेगा और इस अभियान के चलते DMRC ने महिला कोच से बाहर निकलने वाले बहुत से पुरूष यात्रियों को पकड़ा है

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अब G-20 के चलते सख्ताई दिखा रहा है और ऐसे में अब लिमिटेड यानी DMRC अगले 10 दिन तक पूरे महिला कोच में एक विशेष अभियान चला रही है जहां इस अभियान के चलते पकड़े जाने वाले लोगों पर सीधा जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
बता दें की DMRC द्वारा एक सितंबर से महिलाओं के लिए अब आरक्षित कोच में दुसरे पुरूष यात्रियों की एंट्री रोकने के लिए ये विशेष अभियान शुरू कर दिया है जहां इस अभियान में DMRC, CISF और DMRP शामिल नजर आ रहे है। जिसमे जो शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सभी रूटों पर अगले दस दिनों ये अभियान को चलाएगी।
गौरतलब है की यह विशेष अभियान 10 सितंबर तक चलेगा और इस अभियान के चलते DMRC ने महिला कोच से बाहर निकलने वाले बहुत से पुरूष यात्रियों को पकड़ा है और उनका सीधा चालान भी काटा है। बता दें की महिला कोच में सफर करने वाले यात्रियों के सीधा मशीन से चालान काटे जा रही हैं और मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों मेट्रो कोच में एक शख्स गंदी हरकत भी करता दिख रहा था।
हालाँकि, दिल्ली मेट्रो द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले उस युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और ये घटना मेट्रो के रेड लाइन पर बुधवार रात को होरी दिखी थी जहां युवक की हरकत को देखकर दो यात्रियों ने उसे सीधा पकड़ कर शाहदरा स्टेशन नियंत्रक के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट्स से सामने आया की मेट्रो पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद ही आरोपी के खिलाफ सीधा छेड़छाड़ हुई और सार्वजनिक जगह पर भी अश्लील हरकत की धारा के चलते इस मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच और इसका बयान के लिए पीड़िता की पहचान करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम