अपराधदिल्ली

अगर दिल्ली में लेते है लिफ्ट, तो हो जाइए होशियार

पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो राह चलते लोगों को गाड़ी में लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो राह चलते लोगों को गाड़ी में लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

बताया जा रहा है कि पंजाबी बाग के रिंग रोड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने यूपी नंबर वाली एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रोका और चेकिंग करते समय पता चला की कार लूट के मामले में वांछित थी.

पुलिस टीम ने तेजी से करवाई की और छानबीन के दौरान कुछ नंबर प्लेट स्टिकर और सफारी सूट, विभिन्न व्यक्तियों के दस्तावेज और आईडी कार्ड के साथ-साथ एक बैग मिला। आपको बता दें कि बरामद बैग और पहचान पत्र पीएस पंजाबी बाग के मामले में लूटे गए सामानों से मेल खाते हैं।

इसके बाद कर्मचारियों ने तीन व्यक्तिओ गिरफ्तार किया (1) अभिषेक कुमार (2) अरुण शर्मा और (3) निखिल और फिर इस लूट से जुड़े 4 अन्य वय्क्तिओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों के पास से वाहनों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में कॅश भी बरामद किया गया है

पूछताछ के दौरान पता चला कि अभिषेक नाम का आरोपी के पास मारुति सुजुकी एर्टिगा थी और लॉकडाउन की वजह से वह वाहन की ईएमआई का भुगतान नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसने अपने इलाके के युवाओ के साथ मिलकर पैसा कामना शुरू कर दिया।

जांच के दौरान उन्होंने लूट के कई मामलों का खुलासा किया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे नंबर प्लेट पर स्टिकर चिपकाकर अर्टिगा कार की मूल नंबर प्लेट बदलते थे।

पकड़े गए व्यक्ति

1. अभिषेक कुमार निवासी मंदिर वाली गली आजादपुर दिल्ली उम्र 32 वर्ष। वह पहले 01 आपराधिक मामले में शामिल है
2. अरुण शर्मा निवासी रेलवे रोड, पापू डेयरी आजादपुर के पास, दिल्ली आयु 25 वर्ष
3. निखिल निवासी आजादपुर गांव बुद्ध मंदिर के पास आयु 25 वर्ष
4. प्रेम गुप्ता निवासी केवल पार्क आजादपुर दिल्ली उम्र 22 वर्ष
5. अंशुल सिंह निवासी एमसीडी फ्लैट्स मोडल टाउन दिल्ली उम्र 22 वर्ष
6. हेमंत @ विक्की निवासी रेलवे रोड आजादपुर दिल्ली उम्र 27 वर्ष
7. अरुण निवासी शयद वाली गली, आजादपुर, दिल्ली आयु-22 वर्ष वह पहले 01 आपराधिक मामले में शामिल था

वसूलियां

1. 14 मोबाइल फोन
2. 17 ब्रांडेड बैग
3. 01 लेनोवो लैपटॉप
4. डेटा केबल के साथ 10 मोबाइल चार्जर
5. 03 इयरफ़ोन
6. 05 मेट्रो कार्ड
7. 02 जींस पर्स
8. 01 चाकू
9. 04 कटर
10. 01 ब्लेज़र
11. 01 अर्टिगा कार (अपराध के कमीशन में प्रयुक्त)
12. 01 मोटरसाइकिल
13. 01 स्कूटी
14. कार नंबर प्लेट के विभिन्न स्टिकर

radhey krishna auto

ये भी पढ़े: दिवाली मनाने घर आई नेत्रहीन छात्रा का, पिता के दोस्त ने किया बलात्कार

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button