G-20 समिट के दौरान टाइम पर पकड़नी है ट्रेन, तो इन रूट्स को करें फॉलो
अगर आप रोड के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचना चाहते हैं तो आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी जरूर देख लें.

नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, इसके लिए पूरी दिल्ली की सजावट भी हो चुकी है , इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. इसके साथ ही ट्रैफिक को मैनेज करना एक बड़ी चुनौती है. वीआईपी इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए है जिसके चलते रेलवे स्टेशनों तक पहुंचने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़क यात्रा की बजाए मेट्रो को इस्तेमाल करने की सलाह दी है. हालांकि अगर आप रोड के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचना चाहते हैं तो आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी जरूर देख लें. यात्रियों को ध्यान देना होगा कि जी-20 समिट के दौरान 10 सितंबर को भी सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ की सड़क यात्रा प्रभावित रहेगी.
इसी वजह से यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वो यात्रा के लिए मेट्रो की इस्तेमाल करें. वहीं अगर आप सड़क के रास्तों से रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं तो कुछ रास्ते अपनाने की सलह दी गई है. इसके अलावा टैक्सी या ऑटो को इन रास्तों पर जाने की इजाजत तभी दी जाएगी जब आप रेलवे टिकट दिखाएंगे.
चलिए बताते है कि आप जी-20 सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए कौनसे रूट्स का उपयोग कर सकते हैं.
दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
धौला कुआं – रिंग रोड – नारायणा फ्लाईओवर – मायापुरी चौक – कीर्ति नगर मुख्य रोड – शादीपुर फ्लाईओवर – पटेल रोड (मुख्य मथुरा मार्ग) – आर/ए पूसा – पूसा रोड- दयाल चौक – पंचकुइयां रोड – आउटर सर्कल कनॉट प्लेस – पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी के लिए मिंटो रोड – भवभूति मार्ग गेट की ओर.
उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
युधिष्ठिर सेतु – बुलेवार्ड रोड – रानी झांसी फ्लाईओवर – आर/ए झंडेवालान – डी.बी. गुप्ता रोड – शीला सिनेमा रोड – पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
10 सितंबर 2023 को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड की तरफ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क यात्रा प्रभावित रहेगी.
इसी वजह से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह मेट्रो सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें इसके साथ ही सड़क के रास्ते से रेलवे स्टेशन जाने के लिए कुछ रास्ते बताए गए है.
दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
रिंग रोड – आश्रम चौक – सराय काले खां – दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे – नोएडा लिंक रोड – पुस्ता रोड – युधिस्टर सेतु – आईएसबीटी कश्मीरी गेट – लोथियान सड़क -छत्ता रेल – एस.पी. मुखर्जी मार्ग – कौड़िया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें.
पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
पंजाबी बाग जंक्शन – रोहतक रोड – रानी झाँसी फ्लाईओवर – लोथियन रोड – छत्ता रेल – कौड़िया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
दक्षिणी दिल्ली से हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
धौला कुआं फ्लाईओवर – रिंग रोड – एम्स चौक – बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु – लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड – लोधी रोड – नीला गुंबद – हज़रत निज़ामुद्दीन मार्ग – निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.
पूर्वी दिल्ली से हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड – दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे – महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) – निज़ामुद्दीन एंट्री- II रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.
पश्चिमी दिल्ली से हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
पंजाबी बाग जंक्शन – महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड) – राजा गार्डन चौक – नारायणा फ्लाईओवर – धौला कुआं फ्लाईओवर – रिंग रोड – एम्स चौक – बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु – लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड – लोधी रोड – नीला गुम्बद – हज़रत निज़ामुद्दीन मार्ग – निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.
उत्तरी दिल्ली से हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
मुकरबा चौक – डॉ. केबी हेडगेवार मार्ग (बाहरी रिंग रोड) – मजनू का टीला) – चंदगी राम अखाड़ा – रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप – जीटी रोड – शास्त्री पार्क – पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड – दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे – महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) – निज़ामुद्दीन एंट्री- II रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.
सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन
दक्षिणी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
धौला कुआं फ्लाईओवर – वंदे मातरम मार्ग – दयाल चौक – फैज़ रोड – नया रोहतक रोड – लिबर्टी सिनेमा – नवहिंद स्कूल मार्ग – सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन रोड और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचें.
पूर्वी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
नोएडा लिंक रोड/पुस्ता रोड – शास्त्री पार्क – जीटी रोड – युधिष्ठिर सेतु – जीटी करनाल रोड – रानी झाँसी फ्लाईओवर के नीचे – राम बाग मार्ग – वीर बंदा बैरागी मार्ग- पुराना रोहतक रोड- सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचें.
पश्चिमी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
पंजाबी बाग जंक्शन-रोहतक रोड-न्यू रोहतक रोड-सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन रोड और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचें.
उत्तरी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
आज़ादपुर चौक – रिंग रोड – प्रेम बड़ी पुल – महाराजा नाहर सिंह मार्ग – इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन – वीर बंदा बैरागी मार्ग – ओल्ड रोहतक रोड – सराय रोहिल्ला लवे स्टेशन रोड और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचें.
ये भी पढ़ें:123 साल में दूसरी बार गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, दूसरी बार सबसे गर्म दिन रहा 4 सितंबर