डीडीए आवासीय योजना 2021, DDA ने 18000 से अधिक फ्लैट्स निकले हैं। 18000 फ्लैटों में से 205(HIG), 976(MIG), 11,452(LIG) और 5702(EWS) श्रेणी के हैं।
DDA ने यह योजना 2 जनवरी 2021 को लांच की थी और अभी इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 फ़रवरी है।
DDA ने बताया कि इस स्कीम का लाभ उठाने वाले इच्छुक लोग इसका आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। DDA ने स्पष्ट तौर बताया कि आवेदन के साथ आवेदक को फ्लैट की कीमत और श्रेणी के आधार पर 10% पंजीकरण राशि देनी होगी।
यह राशि योजना में सफल आबंटियों की फ्लैट की कीमत में समाहित हो जायेगी, जबकि असफल आबंटियों को यह राशि वापिस कर दी जायेगी।
इस स्कीम में सबसे सस्ता फ्लैट 8 लाख रूपए और सबसे महंगा फ्लैट 1.73 करोड़ रूपए हैं। ये फ्लैट्स: रोहिणी, नरेला, वसंतकुंज, द्वारका, पश्चिम विहार में है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या