दिल्ली के इस इलाके में 60 दिनों से पानी को तरस रहे लोग, जल बोर्ड के खिलाफ किया प्रदर्शन
देश की राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत के चेतन बस्ती में 2 महीने से पानी की काफी समस्या हो रही है, जिसके कारन से आज वहां की जनता का गुस्सा

देश की राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत के चेतन बस्ती में 2 महीने से पानी की काफी समस्या हो रही है, जिसके कारन से आज वहां की जनता का गुस्सा देखने को दिखा. चेतन बस्ती के लोगो ने दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के विरुद्ध मटका फोड़कर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी हुई.
लोगों को मिला पूर्व महापौर का साथ
पूर्व महापौर जयप्रकाश पानी की किल्लत की वजह से लोग परेशान होते हुए दिखाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही लोगों के लिए पानी का इंतजाम नहीं किया तो हम जल बोर्ड का घेराव होगा.
वहीं पानी के दिक्कत के बारे में जब यहां के लोगों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से उन्हें एक बून्द भी पानी नसीब नहीं हुई. पानी न मिलने से काफी परेशानी देखनी पड़ी है. लोगों ने कई बार इस बारे में शिकायत की तब तक इस परेशानी का कोई निराकरण नहीं हुआ.
पलायन करने को मजबूर लोग
आनंद पर्वत के चेतन बस्ती इलाके में पानी की किल्लत इतनी अधिक हो गई, कि लोगों को मजबूरी में यहां से पलायन करना पड़ा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पानी की कमी की किल्लत से बचने के लिए अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे, पर 2 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी परेशानी जस की तस बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल