दिल्लीदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो समेत कई निजी अस्पतालों पर आयकर के छापे

देर रात तक जारी कार्रवाई में जरूरी कागजात, मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में लिए गए। अस्पताल मालिकों के आवास पर भी तलाशी ली गई है। 

आयकर विभाग की बीस से अधिक टीमों ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो समेत कई निजी अस्पतालों पर छापे मारे। देर रात तक जारी कार्रवाई में जरूरी कागजात, मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में लिए गए। अस्पताल मालिकों के आवास पर भी तलाशी ली गई है।

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ वर्षों से कई कॉरपोरेट अस्पताल खुले हैं। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना से उबरने के बाद अस्पतालों ने इलाज काफी महंगा कर दिया। विदेश से आने वाले मरीजों से ज्यादा राशि वसूलते हैं, जबकि कागजों में यह रकम कम दिखाई जाती है। इससे करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

नोएडा और फरीदाबाद के मेट्रो अस्पताल, एसएसबी और एकॉर्ड, पलवल के सचिन अस्पताल, गुरुग्राम के पार्क अस्पताल सहित साउथ दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों पर छापे मारे।

Aadhya technology

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button