दिल्ली में श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में हुआ इज़ाफ़ा! जानें कितनी हुई बढ़ोतरी
श्रम मंत्री राज कुमार आनंद द्वारा गुरुवार को अनस्किल्ड, सेमि स्किल्ड और स्किल्ड वर्कर्स का मंथली वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया है

दिल्ली सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बहुत सी योजनाए लायी जा रही है जिससे उन्हें भरपूर सुविधाएं मिल सके। ऐसे में अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां लाखों श्रमिकों और कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब नई दरें एक अप्रैल से लागू हो चुकी हैं।
बता दें कि इसके बारे में श्रम मंत्री राज कुमार आनंद द्वारा गुरुवार को अनस्किल्ड, सेमि स्किल्ड और स्किल्ड वर्कर्स का मंथली वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया है। साथ ही इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलने वाला है। आनंद द्वारा बताया गया कि गरीब और मजदूर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए इस न्यूनतम वेतन बढ़ाया गया है।
वही इस बढ़ोतरी के बाद से महंगाई की मार को झेल रहे श्रमिक वर्ग के लोगों को इससे बहुत राहत मिलेगी और अनऑर्गेनिसेज़ सेक्टर के ऐसे श्रमिकों को महंगाई भत्ते पर भी कोई रोक नहीं लगाई जा सकेगी, जिन्हें सामान्य तौर पर केवल न्यूनतम मजदूरी ही मिलती है और इस कारण कि वजह से दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते को जोड़कर इस नए न्यूनतम वेतन (Minimum Wage) की घोषणा की है।
हालाँकि, अब स्किल्ड वर्कर्स के महीने वाले वेतन को जो पहले 20,357 रुपये था अब उसे बढ़ाकर 20,903 रुपये करते हुए 546 रुपये की बढ़ोतरी क्र दी है। ऐसे में अर्ध कुशल श्रमिकों का भी मासिक वेतन को 18,499 रुपये से बढ़ाकर 18,993 रुपये करते हुए इसमें 494 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही बात करे अकुशल मजदूरों कि तो मासिक वेतन जो पहले 16,792 रुपये थी उसे बढ़ाकर अब 17,234 रुपये कि गयी है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण