दिल्लीदिल्ली एनसीआर

डेंगू, मलेरिया को लेकर बढ़ी सख्ती! घर पर लार्वा मिलने पर अब कटेगा 5000 का चालान

अब अगर आपके घरों में भी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मच्छरों का लार्वा मिला तो आपका सीधा 5000 रुपये का चालान काटा जा सकता है।

दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ चुका है और इसी को देखते हुए अब MCD डेंगू मच्छरों के लार्वा (Dengue mosquito larvae) को लेकर अब बड़ा फैसला ले सकती है जहां अब अगर आपके घरों में भी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मच्छरों का लार्वा मिला तो आपका सीधा 5000 रुपये का चालान काटा जा सकता है।

बता दें कि दिल्ली में डेंगू के लगातार बढ़ते मामले के बीच ही अब MCD सख्त कार्रवाई करने की रणनीति अब बनाई जा रही है जिसमे दिल्ली नगर निगम के सर्वे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसके बारे में बात करे तो मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अब MCD के सर्वे में डेंगू मच्छरों का 64% लार्वा सिर्फ कूलर और गमलों में ही मिलने कि रिपोर्ट सामने आयी है। साथ ही सर्वे में कूलर और गमले में से अभी 32-32 फीसदी लार्वा मिला है और वहीं दूसरी चीज़े जैसे ड्रम में 11, छोटे कैन में 4, बाल्टियों में 6, कैन में 4, लोहे के कंटेनर में 3, पक्षियों के पॉट में भी करीब 3 और टायर में एक प्रतिशत लार्वा मिले हैं।

वही पिछले दिनों MCD के 400 कर्मचारियों द्वारा यह सर्वे किया गया है जहां एमसीडी द्वारा इस सर्वे के बाद कहा है कि डेंगू को लेकर अब लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं और यही वजह है कि कूलर और फूलों या अन्य गमलों में भी इसके 64% लार्वा मिला है। साथ ही आगे बताया गया है कि कई कूलरों के पानी महीनों से ही साफ नहीं किए गए है और कुछ बंद कूलरों में बरसात का ही पानी भरा मिला है इसके साथ ही फूलों के गमलों का पानी भी कई दिनों से बदला नहीं जा रहा है। जबकि, कूलर और गमलों का भी पानी हर तीसरे दिन बदलना अनिवार्य है।

डेंगू को लेकर दिल्ली में सख्ती

हालाँकि, देख अजा रहा है कि मच्छरों का पानी साफ पानी में पनपता है और कूलर और गमला इसके लिए सबसे सही जगह है। MCD के चलते गर्मी के मौसम में भी लोग कूलर तो चलाते हैं लेकिन उसका पानी ज्यादा नहीं बदलते हैं। इसलिए ही अब जिन घरों में मच्छरों के लार्वा मिलेगा तो उन घरों का चालान सीहा काटा जाएगा। वही अब दिल्ली में मच्छरों के लार्वा मिलने पर चालान 500 रुपये से बढ़ाकर सीधा 5000 रुपये किया जा सकता है और अगले कुछ ही दिनों में दिल्ली सरकार द्वारा भी इसको लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button