अपराधदिल्लीदेश

8000 से ज्यादा कार चोरी करने वाला भारत का सबसे बड़ा वाहन चोर गिरफ्तार

अपनी राजनीतिक पहुंच की वजह से आरोपी असम का क्लास वन सरकारी कॉन्ट्रेक्टर भी रह चूका है। असम में आरोपी ने काफी संपत्ति बना ली थी

मध्य जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने देश के सबसे बड़े वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान असम निवासी अनिल चौहान के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि 1990 के दशक से अब तक वह 8,000 से भी ज्यादा कारें चोरी कर चुका है

आरोपी के खिलाफ दिल्ली, यूपी, हरियाणा व असम सहित बाकी राज्यों में कुल 181 मामले दर्ज होने का पता चला है। इनमें 146 मामले दिल्ली में ही दर्ज हैं। वाहन चोरी के अलावा आरोपी को हथियार व गैंडे के सींग की तस्करी के लिए भी पहचाना जाता है। साल 2015 में आरोपी अनिल को असम पुलिस ने तत्कालीन कांग्रेसी विधायक रूमीनाथ के साथ गिरफ्तार किया था।

अपनी राजनीतिक पहुंच होने की वजह से अनिल असम का क्लास वन सरकारी कॉन्ट्रेक्टर भी रह चूका है। असम में आरोपी ने काफी संपत्ति बना ली थी। साल 2015 में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी अनिल के खिलाफ मामला दर्ज किया था और इसकी सारी संपत्ति को जब्त कर लिया था। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान के मुताबिक़ पिछले काफी समय से जिले का स्पेशल स्टाफ हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों की जानकारी जुटा रहा था। इसी कड़ी में इंस्पेक्टर संदीप गोदारा, हवलदार दिलशाद और अन्यों की टीम को खबर मिली कि वाहन चोर और हथियारों का बड़ा तस्कर अनिल देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में आने वाला है। सूचना के बाद फौरन मौके पर एक टीम का गठन किया गया। आरोपी अनिल को 23 अगस्त को देशबंधु गुप्ता रोड इलाके से चोरी की बाइक, एक पिस्टल समेत दो कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Insta loan services

यह भी पढ़े: प्रेम संबंध होने के शक में पति ने किया पत्नी का बेरहमी से कत्ल

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button