
दिल्ली में रेप की घटना आए दिन सामने आती है जहां लड़कियों को शिकार बनाया जाता है और उसके बाद उनके साथ बेहरहमी से दुष्कर्म किये जातें है। इसी से जुडी घटना सामने आयी है जहां एक नाबालिग बच्ची का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किये गए है।
बात दें कि साउथ दिल्ली से एक नाबालिग बच्ची के रेप की खबर सामने आयी है। पीड़ित बच्ची संगम विहार कि रहने वाली है और वह अपने घर से बहार थोड़ी ही दूर शनि बाजार में सब्ज़ी लेने के लिए निकली थी। लेकिन घर से दूर होने के कारण उसने ऑटो कर लिया जिसको शाहरुख़ नाम का एक लड़का चला रहा था, इसके बाद शाहरुख़ ने पीड़िता को शनि बाजार पहुंचाने के बजाए ओखला कि तरफ लेकर चला गया जहां उसने अपने 2 और दोस्तों को बुलाया जिनमे से एक नाबालिक था।
उसके बाद तीनो उस लड़की को तिगड़ी के जेजे कैंप लेकर गए जहां और भी लड़के वहा आ गए और इन सब ने मिलकर लड़की के साथ पूरी रात रेप किया। इतना ही नहीं पीड़िता को अगले दिन मथुरा लेजाया गया और उसको वहा एक दिन के लिए रखा और वापस अगले दिन दिल्ली ले आया गया। इसके बाद लड़की ने कैसे न करके बिना डरे उनके चंगुक से निकली और साकेत मेट्रो स्टेशन पहुंची जहां 2 मई को पुलिस ने पीड़िता को ढूंढ लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि 1 मई को दक्षिणी दिल्ली के तिगरी थाना पुलिस के एक सिपाही को जानकारी मिली कि एक लड़का यहां नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप में अपने साथियों के साथ शामिल था, वो इलाके में ही मौजूद है और यह खबर सुनने के बाद पुलिस ने जब उस लड़के को पकड़ा तो पता चला कि वो नाबालिग है। इसी के साथ इसके साथियो को भी पकड़ लिया गया और पूछताछ जारी कर दी लेकिन कोई खबर सामने नहीं आयी। उसके बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की की तलाश में कई जगहों पर पोस्टर भी लगवाए और इसी वजह से पीड़िता को धुंध लिया गया।
हालाँकि, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक मोहित, आकाश और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है, पुलिस को इस मामले में अभी कई आरोपियों की तलाश है।
यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार करेगी इन 5 बाज़ारो का विकास, DTTDCL लेगी फैसला