किसी भी शर्त पर थाइलैंड जाने की जिद में एक युवक ने अपना नाम बदलकर एक नया पासपोर्ट बना लिया। नाम बदलकर नया पासपोर्ट बनाने की चाल भले ही अपने देश में उसकी ये चल गई लेकिन थाइलैंड में नहीं चल पाई और उसे वापस भारत भेज दिया।
अब इस शख्स के विरुद्ध आईजीआई थाना ने इमिग्रेशन की शिकायत कर धोखाधड़ी और पासपोर्ट एक्ट को प्राथमिकी की है। 19 मार्च को थाइलैंड से गए और एयर इंडिया की फ्लाइट से उतरे रही सवारियों में एक यात्री सोनू नामक था।
सोनू ने इमिग्रेशन क्लियरेंस को लेकर अधिकारियों के सामने कागजात दिखाए तो पता चला कि उस शक्श को थाइलैंड से डिपोर्ट किया गया है। सोनू को थाइलैंड में प्रवेश के लिए रोक हैं। वहां की इमिग्रेशन ने उसका नाम ब्लैकलिस्ट किया हुआ था।
आरोपित इससे पहले भी थाइलैंड जा चुका है। पर वहा रुकने की उसे जितने दिन का समय मिला था, आरोपित ने उसका पालन नहीं किया। और जब इमिग्रेशन वालों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसे व्ही पकड़ लिया गया। जिसके बाद ही उसका नाम ब्लैकलिस्ट किया गया।
नाम बदलकर बनवा लिया नया पासपोर्ट:
रोक लगने के बाद भी शख्स ने दोबारा थाइलैंड जाने का निर्णय किया। इसके लिए उसने अपना नाम, जन्मतिथि और पते में बदलाव कर लिया। नए पासपोर्ट पर वह थाइलैंड तो पहुंच गया पर वहां इमिग्रेशन वालों ने उसकी चालाकी पकड़ ली। और उसे वही से डिपोर्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल