घरों में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के दिए निर्देश, चंद्रावल संयंत्र को भी दिए आदेश

हर घर को साफ और भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को एक बैठक की 22 लाख लोगों के घरों में साफ पानी मिलने लगेगा इस चंद्रावल संयंत्र को....

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब हर घर को साफ और भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए इस बुधवार को कैंप के कार्यालय पर जल मंत्री सौरभ भारद्वाज, और वन मंत्री गोपाल राय, व मुख्य सचिव और संबंधित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। और इस दौरान उन्होंने पानी की सारी उपलब्धता बढ़ाने व पानी का संपूर्ण इस्तेमाल करने पर भी अधिक बल दिया है।

और साथ ही, इस दिशा में चल रहे दिल्ली जल बोर्ड के सभी कामों को भी निर्धारित समय से पहले ही इनको पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है। बता दें इस मौके पर केजरीवाल ने ये कहा कि दिल्ली के पास अभी मौजूद पानी के संपूर्ण इस्तेमाल और साथ ही उसकी बर्बादी रोकने के लिए भी समयबद्ध काम किया जाएगा। और सभी ट्यूबवेल को भी चालू किया जाए. और साथ ही अब नए ट्यूबवेल को लगाने का कार्य भी अब तेजी से किया जाए।

और जितने भी खराब ट्यूबवेल है इनको 24 घंटे के अंदर ठीक किए जाएं। दिल्ली में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नए एसटीपी का काम भी अब जल्द ही पूरा किया जाए। वहीं, और उन्होंने अब हरियाणा से आने वाले पानी में भी उपलब्ध अमोनिया को साफ करने के लिए एक सप्ताह के लिए प्लान मांगा है। और ये भी कहा की सब के घरों में अब साफ़ पानी जाना चाहिए।

वजीराबाद में भी अब बनेगा अमोनिया रिमूवल प्लांट
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वजीराबाद में अब अमोनिया रिमूवल का प्लांट लगाया जाएगा। और इसका एक सप्ताह के अंदर इसका पूरा प्लान बनाकर प्रस्तुत भी किया जाए। यहां से सभी वीआईपी एरिया में पानी की आपूर्ति पूरी की जाती है। और उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा से आने वाले पानी में अगर कोई अमोनिया है तो उसे जल्द ही साफ किया जाए। साथ ही अमोनिया की वजह से पानी की भी आपूर्ति अब रुकनी नहीं चाहिए।

दिसंबर तक चंद्रावल संयंत्र को अच्छे से तैयार करने के आदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बुधवार को चंद्रावल में निर्माणाधीन कुल 105 एमजीडी जल शोधक संयंत्र का भी दौरा किया। और इस दौरान उन्होंने देखा की प्रगति निर्धारित समय सीमा के अनुसार नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी भी जताई। उन्होंने इस पुरे प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूरा करने के लिए इस एजेंसी से 24 घंटे में सभी विस्तृत योजना को सौंपने का आदेश दिए।

और उन्होंने ये भी कहा कि इस संयंत्र के शुरू होने से दिल्ली के 22 लाख लोगों के घरों में साफ पानी मिलने लगेगा। बता दें इस चंद्रावल संयंत्र को अब पूरी तरह से अपग्रेड करके नया बनाया जा रहा है। और ये प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इसकी क्षमता कुल 105 एमजीडी की भी हो जाएगी। बता दें अभी इसमें करीब 90 एमजीडी की ही क्षमता है।

मुख्यमंत्री ने इसमें संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस साइट पर तुरंत कर्मचारी व अधिक मशीनरी बढ़ाएं और किसी भी तरह की कोई भी ढिलाई की गुंजाइश न छोड़ें। वैसे तो वो खुद भी एक इंजीनियर है और ये भी समझते है कि इस प्रोजेक्ट स्थल पर कैसे और क्या कार्य किया जाता है।

ये भी पढ़े:  पहले बहलाकर युवती को घर से भगा ले गया, युवती को छोड़ा बिच रास्ते में

 

Exit mobile version