दिल्ली में गाडी का फैंसी नंबर लेना हुआ आसान, घर बैठे ऐसे ले मनचाहा नंबर

दिल्ली सरकार ने अब ऑनलाइन द्वारा अपना खुदका फैंसी रजिस्टर्ड नंबर देने की शुरुआत कर दी है जहां आप नीलामी के तहत अपना नंबर ले सकते है

दिल्ली में पहले अपने मन से फैंसी रजिस्टर्ड नंबर नहीं लिया जा सकता था, लेकिन दिल्ली सरकार इस में थोड़े बदलाव लाई है जिसके चलते अब आप अपना फैंसी नंबर खुद ले सकते है और वो भी घर बैठे। जानिए कैसे

गाड़ियों के लिए खुदका फैंसी रजिस्टर्ड नंबर लेने के लिए आपको अब कही भागने की जरूरत नहीं है, दिल्ली सरकार ने अब ऑनलाइन द्वारा अपना खुदका फैंसी नंबर देने की शुरुआत कर दी है जहां आप नीलामी के तहत अपना नंबर ले सकते है। वही अगर आपने एक नंबर चुना और वही नंबर किसी और ने भी चुनलिया तो दोनों के बीच ऑक्शन होगा और फिर जिसकी बोली बड़ी होगी उसको वह नंबर देदिया जायेगा। दूसरी तरफ अगर आपने जो नंबर चुना है उसको किसीने नहीं चुना तो आपको वह सीधा मिल सकता है लेकिन अगर आपको उसके लिए नीलामी करनी है तो आप वो कर सकते है।

यह पूरा कार्य ऑनलाइन होगा जिसमे की ऑक्शन भी ऑनलाइन ही किए जायेंगे साथ ही रिजल्ट भी ऑनलाइन आएगा और पेमेंट भी ऑनलाइन की जाएगी। जानते है इसकी प्रकिया

 दिल्ली में Fancy Number Vehicle

अगर आप दिल्ली के रहने वाले हो और आपको नयी गाडी में फैंसी नंबर चाहिए अपनी इच्छा का तो आपको देखना होगा की जैसा आपको नंबर चाहिए वो अभी उपलभ्ध है या नहीं

कैसे चेक करे की Fancy number है या नहीं ?

सबसे पहले आपको वाहन परिवहन की वेबसाइट पर जाना है https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml

फिर चुने दिल्ली राज्य और अपना RTO, उसके बाद कैप्चा को पूरा करे और उसके बाद अपना मनचाहा फैंसी नंबर डाले

क्लिक करे available बटन पर और सर्च करे

कैसे रजिस्टर करे RTO दिल्ली में अपना फैंसी नंबर

नोट : ई-नीलामी के लिए पंजीकरण प्रत्येक रविवार सुबह 9:00 बजे से मंगलवार (12:00 मध्यरात्रि) तक शुरू होगा।

दिल्ली में आरक्षित संख्या के लिए बोली लगाने वाला कैसे बोली लगा सकता है?

दिल्ली में फैंसी नंबर के लिए अंतिम नीलामी परिणाम की जांच कैसे करें


ये भी पढ़े: Delhi में अब सड़को को साफ करेगी मशीन: CAQM ने दिया आदेश

Exit mobile version