दिल्ली में पहले अपने मन से फैंसी रजिस्टर्ड नंबर नहीं लिया जा सकता था, लेकिन दिल्ली सरकार इस में थोड़े बदलाव लाई है जिसके चलते अब आप अपना फैंसी नंबर खुद ले सकते है और वो भी घर बैठे। जानिए कैसे
गाड़ियों के लिए खुदका फैंसी रजिस्टर्ड नंबर लेने के लिए आपको अब कही भागने की जरूरत नहीं है, दिल्ली सरकार ने अब ऑनलाइन द्वारा अपना खुदका फैंसी नंबर देने की शुरुआत कर दी है जहां आप नीलामी के तहत अपना नंबर ले सकते है। वही अगर आपने एक नंबर चुना और वही नंबर किसी और ने भी चुनलिया तो दोनों के बीच ऑक्शन होगा और फिर जिसकी बोली बड़ी होगी उसको वह नंबर देदिया जायेगा। दूसरी तरफ अगर आपने जो नंबर चुना है उसको किसीने नहीं चुना तो आपको वह सीधा मिल सकता है लेकिन अगर आपको उसके लिए नीलामी करनी है तो आप वो कर सकते है।
यह पूरा कार्य ऑनलाइन होगा जिसमे की ऑक्शन भी ऑनलाइन ही किए जायेंगे साथ ही रिजल्ट भी ऑनलाइन आएगा और पेमेंट भी ऑनलाइन की जाएगी। जानते है इसकी प्रकिया
दिल्ली में Fancy Number Vehicle
अगर आप दिल्ली के रहने वाले हो और आपको नयी गाडी में फैंसी नंबर चाहिए अपनी इच्छा का तो आपको देखना होगा की जैसा आपको नंबर चाहिए वो अभी उपलभ्ध है या नहीं
कैसे चेक करे की Fancy number है या नहीं ?
सबसे पहले आपको वाहन परिवहन की वेबसाइट पर जाना है https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml
फिर चुने दिल्ली राज्य और अपना RTO, उसके बाद कैप्चा को पूरा करे और उसके बाद अपना मनचाहा फैंसी नंबर डाले
क्लिक करे available बटन पर और सर्च करे
कैसे रजिस्टर करे RTO दिल्ली में अपना फैंसी नंबर
- वाहन परिवहन वेबसाइट पर जाएं https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml
- लॉगिन करें या नया यूजर रजिस्टर्ड करें, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ साइन अप करें
- लॉगिन मेनू के बाद “यूज़र अदर सर्विसिस ” टैब का चयन करने के लिए और “नंबर द्वारा खोजें” पर क्लिक करें
- संख्या का चयन करें और ई नीलामी में भाग लेने के लिए ई नीलामी टैब पर क्लिक करें
- अपना आरक्षित नंबर चुनने के लिए नंबर चयन पर क्लिक करें और रजिस्टर बटन जारी रखने के लिए क्लिक करें
- एप्लिकेशन डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब फीस का भुगतान करें और फीस रसीद जेनरेट करें
नोट : ई-नीलामी के लिए पंजीकरण प्रत्येक रविवार सुबह 9:00 बजे से मंगलवार (12:00 मध्यरात्रि) तक शुरू होगा।
दिल्ली में आरक्षित संख्या के लिए बोली लगाने वाला कैसे बोली लगा सकता है?
- वाहन परिवहन वेबसाइट पर जाएं https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml
- पहले लॉगिन करें और “नीलामी सेवाओं” के लिए मेनू का चयन करें और “बिडिंग प्रोसेस” पर क्लिक करें
- यूनीक acknowledgment संख्या चुनें
- अब बोली लगाइए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए
- सफल बोलीदाता को भुगतान के लिए पंजीकृत मोबाइल और ईमेल पर संदेश प्राप्त होगा
दिल्ली में फैंसी नंबर के लिए अंतिम नीलामी परिणाम की जांच कैसे करें
- वाहन परिवहन वेबसाइट पर जाएं https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml
- नीलामी परिणाम दिखाने के लिए मेनू का सेलेक्शन करें
- डिटेल्स दर्ज करें
- राज्य का नाम
- RTO का नाम
- रिजल्ट की तारीख
- व्यू बटन पर क्लिक करें
- Final result show in below list
ये भी पढ़े: Delhi में अब सड़को को साफ करेगी मशीन: CAQM ने दिया आदेश