शख्स की मदद करना भारी पड़ा विदेश मंत्रालय के अधिकारी को, हुआ कुछ ऐसा

विदेश मंत्रालय में तैनात एक उपसचिव हिमांशु को सड़क पर बेसुध पड़े एक शख्स की सहायता करना काफी भारी पड़ गया। गिरोह के कई बदमाशों ने उन्हें...

आप को बता दें विदेश मंत्रालय में तैनात एक उपसचिव हिमांशु को सड़क पर बेसुध पड़े एक शख्स की सहायता करना काफी भारी पड़ गया। वह इस पीडि़त की सहायता करने के लिए रुक गए, और इसी दौरान ठक-ठक गिरोह के कई बदमाशों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया है।

ये बदमाश उनकी कार का एक शीशा तोड़कर गाडी से लैपटॉप, 25 से 30 यूरो, महंगी घड़ी, और आठ हजार रुपये व अन्य कई सामान भी चुराकर वो ले गए। अब दक्षिण जिले की कोटला मुबाकरपुर की पुलिस ने उपसचिव की शिकायत पर इस मामले को दर्जकर इसकी जांच शुरू कर दी है।

बता दें दक्षिण जिला पुलिस के अधिकारियों के अनुसार ये घटना सोमवार की शाम को एम्स के गेट नंबर-दो के सामने हुई है। साथ ही दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने भी ये बताया कि वह सोमवार शाम को वो अपने कार्यालय से अपने घर की ओर जा रहे थे।

और आईएनए मार्केट के पास जैसे ही पहुंचे तो साउथ एक्सटेंशन की ओर जाने वाले कैरिज्वे के फ्लाईओवर के नजदीक ही एक शख्स को उन्होंने सड़क पर बेसुध पड़ा हुआ देखा। और फिर उन्होंने अपनी कार को रोका और फिर पीडि़त के पास जाकर उन्होंने पुलिस को ये सारी सूचना दी है।

और पुलिस के आने तक वह मौके पर ही रहे। और फिर पीसीआर भी मौके पर पहुंची और उस युवक को अस्पताल लेकर गई। और इसके बाद वह जब अपनी कार की तरफ जाने लगे तो उन्होंने देखा कि कार का लेफ्ट साइड का शीशा पूरा टूटा हुआ था।

और इस कार से विदेश मंत्रालय का सरकारी लैपटॉप, डिप्लोमेटिक पासपोर्ट एटीएम, परिचय पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन समेत कई अन्य भी सामान भी लेकर गायब हो गए। अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़े:  PM मोदी के खिलाफ आप ने 11 भाषाओं में जारी किये पोस्टर, तानाशाही का लगा आरोप

 

Exit mobile version