दिल्ली में घर – घर सीवर का पानी दे रही केजरीवाल सरकार
दिल्ली की हस्ताल रोड विकासपुरी की हालत कि बात करें तो वो बहुत ही ज़्यादा ख़स्ता हैं। आपको बता दे कि वहां पिछले 5-6 महीने से जल भराव की स्तिथि बनी हुई हैं।

दिल्ली की हस्ताल रोड विकासपुरी की हालत कि बात करें तो वो बहुत ही ज़्यादा ख़स्ता हैं। आपको बता दे कि वहां पिछले 5-6 महीने से जल भराव की स्तिथि बनी हुई हैं। चिंता की बात तो ये है कि वो पानी किसी और चीज़ का नहीं बल्कि सीवर का हैं।
अगर उस पानी को देखा जाए तो वो बहुत ही ज़्यादा गंदा व काले रंग का हैं। हमारी जानकारी के अनुसार उस रोड से उत्तम नगर, जनकपुरी, विकासपुरी जैसे अन्य इलाको के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता हैं। आने जानें वाले लोगों को बहुत ही ज़्यादा समस्याओं से गुज़रना पड़ता हैं।
आपको बता दे उसी रोड पर LIG फ्लैट्स भी हैं जहा पर रहने वाले लोगो को वहां से गुजरने में कठिनाईओ का सामना करना पड़ता हैं। वहा के लोगो का कहना है कि उस रोड से जाने के लिए उन्हें चप्पल हाथ में लेनी पड़ता हैं।
उस रोड पर से स्कूल जाते बच्चों को भी इन्ही मुसीबतों को पार करके जाने में स्कूल के लिए लेट हो जाता हैं। जिस वजह से उन्हें स्कूल में डांट पड़ती हैं।

बहराल ये कहा जा सकता है कि हस्ताल रोड के हालात वाक्य में बहुत ही ख़राब हैं। वहां पर रहने वाले व वहां से गुज़रने वाले लोग काफ़ी परेशान हैं। उनका कहना है कि उस इलाके के विधायक को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाइए।
ये भी पढ़े: जामिया नगर के लोगों ने कायम की हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, टूटने से बचाया मंदिर