दिल्ली

भारत को दुनिया का नंबर-1 बनाने के लिए केजरीवाल ने रखा 6-प्वाइंट एजेंडा

आम आदमी पार्टी की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 6 प्वाइंट एजेंडा का खुलासा..

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 6 प्वाइंट एजेंडा का खुलासा किया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तमाम सांसद, विधायक, ग्राम पंचायत सदस्य और कार्यकर्तोओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है की हमे 130 करोड़ भारतीयों का गठबंधन तैयार करने की जरूरत है, जिससे कि भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाया जा सके।

आम आदमी पार्टी ने पहली बार राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल ने की। इस में मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी की इस योजना पर खुलकर बात की और ये भी कहा की किस तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को सफलता दिलाई जा सकती है मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्वास्थ्य, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, जॉब सिक्योरिटी, महिलाओं को समान अवसर, सहित तमाम मुद्दों को इस सम्मेलन में उठाया।

अरविन्द केजरीवाल की पार्टी के ये है 6 प्वाइंट एजेंडा , हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य देना, 5 साल में देश से गरीबी को दूर करना, हर युवाओं को रोजगार देना, सभी महिलाओं को सुरक्षा और समान अवसर देना, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर किसानों को फसल का पूरा दाम देना।

आप को बता दें कि आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दिल्ली के सभी 62 विधायकों, पंजाब के 92 विधायकों, गोवा के 2 विधायकों, राज्यसभा के सांसदों भी हिस्सा ले रहे है

इस बैठक को लेकर पार्टी के नेता की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन लोटस पर चर्चा करेगी कि कैसे भाजपा दिल्ली और पंजाब में सरकार को गिराने की कोशिश करेगी। और इस परिस्थितियों से पार्टी को कैसे बचाया जा सकता है और कैसे भाजपा का पर्दाफाश किया जा सकता है।

Tez Tarrar App

यह भी पढ़े: सरकार कर रही राजनीतिक दलों को आवंटित जमीन की लाइसेंस फीस काटने का विचार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button