Kejriwal का हरियाणावासियों को तोहफा, AIIMS दिल्ली से झज्जर तक फ्री बस सेवा का ऐलान
राजधानी और हरियाणा में रहने वालो को नए साल में एक तोहफे के रूप में केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली में नजफगढ़ टर्मिनल से लेकर हरियाणा

राजधानी और हरियाणा में रहने वालो को नए साल में एक तोहफे के रूप में केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली में नजफगढ़ टर्मिनल से लेकर हरियाणा में दिल्ली एम्स से लेकर झज्जर तक DTC की बस की सुविधा का विस्तार किया है. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने एक कार्यक्रम के चलते ढांसा बस स्टैंड के रूट पर जाने वाली डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा वहां से रवाना किया. इस सेवा से दिल्ली और हरियाणा से आने जाने वाले हजारों यात्रियों को फायदा होने की आशंका है.
बता दें, इस बस रूट की लंबाई 26.4KM है जो कि बताये गए बस स्टॉप्स को कवर करेगी. नजफगढ़ टर्मिनल, झरोदा क्रॉसिंग, लहेल्थ सेंटर, नजफगढ़ दिल्ली गेट, नजफगढ़ छावला स्टैंड, पीएस नजफगढ़, ढांसा स्टैंड नजफगढ़, घुमन हेरा जिंग, प्रेम नर्सरी, नानक प्याऊ, इंद्रा सर्विस स्टेशन, मित्राऊं डेसू ऑफिस, मित्राऊं गाँव, मित्राऊं स्कूल, सुरेहरा जिंग। दारौला गांव, दारौला सीमा, माकडोला गांव, माकडोला फैक्टरी, कालियावास मोड़, कलियावास गांव, इकबालपुर गांव, एम्स बाढ़सा.
साथ ही 29 दिसंबर 2022 को हुई एक बैठक में नजफगढ़ के नजदीक हरियाणा के बाढ़सा गांव के रहने वाले ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत को एक ज्ञापन सौंपा गए था, जिसके अंदर उक्त मार्ग पर डीटीसी बसें चलाने का विरोध किया गया था. लेकिन बाद में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अनुरोध को अपनाकर एम्स झज्जर तक डीटीसी बसों की सेवा को एलान किया। ताकि लोगों को अस्पताल जाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. दिल्ली सरकार यह सुविधा महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत