दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली में किसान महापंचायत से इन जगह पर लग सकता है जाम, निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

दिल्ली के जंतर मंतर में आज किसान महापंचायत होने वाली है जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में स्पेशल अरेंजमेंट की गयी है

दिल्ली में आज संयुक्त किसान मोर्चा होने वाला है जहां अलग-अलग किसान संगठनों ने आज जंतर मंतर पर एक महापंचायत को आयोजित किया है। साथ ही रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि यहा बड़ी संख्या में किसानों के जुटने की संभावना है और इसी को देखते हुए जंतर-मंतर के आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस की तरफ से रविवार रात जारी की गई इस एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कुछ रास्तों पर जाने से परहेज करने की अपील की है।

बता दे कि दिल्ली के जंतर मंतर में आज किसान महापंचायत होने वाली है जिसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए स्पेशल अरेंजमेंट कि गयी है जिससे जाम कम लगे और लोगों को परेशानी न पहुंचे। पुलिस ने बताया कि महापंचाय 10 बजे से शुरू होगी और आपको टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग व आसपास के अन्य रास्तों पर दिनभर ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है।

साथ ही पुलिस द्वारा किसानों की भीड़ की वजह से कई रास्तों पर बैरिकेडिंग की है, इससे भी ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। हालांकि प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने परमिशन नहीं दी है लेकिन किसानों का आना शुरू हो गया है। इसीलिए पुलिस ने चारों तरफ से जंतर मंतर इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है और चेकिंग भी बढ़ा दी है जिसमे वहा पर धारा 144 लगाई गई है।

इतना ही नहीं साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है जहां सिंघु बार्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के जंतर मंतर पर भी पुलिस ने भारी बंदोबस्त लगाया है और हर आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक ने किसानों से अपील की है कि वे जंतर मंतर ना जाएं क्योकि ऐसा करने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। दिल्ली के जंतर मंतर पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है। वहीं मेट्रो को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Tez Tarrar App
ये भी पढ़े: दिल्ली में आज से चालान के साथ गाड़िया हो रही है सीधा जप्त, इन चीज़ो का रखे ख़ास ध्यान

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button