मंगोलपुरी इलाके में बाइक छू जाने पर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी, एक की मौत
राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार शाम पुलिस को के ब्लॉक में चार युवकों को चाकू मारे जाने की सुचना मिली। जब तक पुलिस मौके पर...

राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बृहस्पतिवार शाम के वक्त बाइक छू जाने पर दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई। चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई, और दोनों पक्षों के छह लोग जख्मी हो गए। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस घायलों का बयान लेकर मामले की छानबीन कर रही है। मृत युवक की ओर से पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक की शिनाख्त अरमान के रूप में हुई है। अरमान अपने परिजनों के साथ के ब्लॉक मंगोलपुरी इलाके में रहता था। मृतक अरमान डीयू से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।
घायलों की पहचान मोंटी, फरदीन, रवि व अनुराग के रूप में हुई है। वहीं दूसरे पक्ष से शाहरुख व विनित को भी चाकू लगे हैं। मोंटी व फरदीन अरमान के चचेरे भाई हैं। शुक्रवार शाम के वक्त पुलिस को मंगोलपुरी के ब्लॉक में चार युवकों को चाकू मारे जाने की सुचना मिली थी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चारों युवकों को उनके परिवार वाले संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करा चुके थे। डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया। अरमान के शरीर पर चाकू के चार घाव थे।
घायलों से पूछताछ के दौरान पता चला कि शुक्रवार सुबह के समय बाइक छू जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मंगोलपुरी एल ब्लॉक में झगड़ा होने की सुचना मिली। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी इसके बाद शाम के समय अरमान व उसके साथी अपने घर के पास में मौजूद थे लेकिन इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उनपर चाकू से हमला शुरू कर दिया।
अरमान के पिता हकीम व मां रूबीना है। मृतक के पिता हकीम का मंगोलपुरी इलाके में केबल का काम है। जांच में पुलिस को शक हो रहा है कि दूसरे पक्ष ने अपना बचाव करने के लिए खुद को घायल किया है। पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर मामले की छानबीन में जुट गयी है और हमले में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े: गर्मी से बेहाल लोगों को मिल सकती है राहत, राजधानी में बारिश की संभावना