संगम विहार में बकाया किराया ना लौटाने पर की चाक़ू मार कर हत्या
संगम विहार इलाके में शनिवार रात रुपये के लेनदेन में पूर्व मकान मालिक ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी

संगम विहार इलाके में शनिवार रात रुपये के लेनदेन में पूर्व मकान मालिक ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
दरअसल नीरज तिवारी जो एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह पहले गुर्जर चौक एच-ब्लाक के पास आफताब के मकान में किराए पर रहते थे।
एक माह पहले ही वह आफताब के मकान को छोड़कर जी-ब्लाक में रहने लगे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब ने शनिवार रात नीरज को अपने घर बुलाया और बकाया किराया होने की बात कही। उसने नीरज से रुपये लौटाने के लिए कहा लेकिन नीरज ने देने से इंकार कर दिया।
इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और आफताब ने नीरज के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसे घायल कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने घायल को पहले मजीठिया अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गम्भीर होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शनिवार सुबह करीब आठ बजे इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: देश में Corona की तीसरी लहर खत्म होने की कगार पर