जानें क्या है दिल्ली पुलिस की e-Chittha और QR कोड आधारित प्रणाली?
दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए की वेबसाइट, e-Chittha और QR कोड आधारित प्रणाली की शुरुआत की है

दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए की वेबसाइट, e-Chittha और QR कोड आधारित प्रणाली की शुरुआत की है। इस बात की जानकारी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना ने ट्वीट कर दी।
#दिल्ली_पुलिस ने सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर और पारदर्शी बनाते हुए डिजिटलीकरण की दिशा में एक और प्रगति की है।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना ने आज दिल्ली पुलिस की वेबसाइट, e-Chittha और QR कोड आधारित प्रणाली की शुरुआत की।#DelhiPoliceUpdate@CPDelhi pic.twitter.com/javTNOi3Iq— Delhi Police (@DelhiPolice) February 28, 2022
राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस की वेबससाइट को पहले से ज्यादा यूजर फ्रेंडली और अधिक जानकारीपूर्ण बनाया गया है, ताकि नागरिकों के लिए एक क्लिक पर दिल्ली पुलिस की सेवाओं के बारे में जानने में मदद मिले।
वर्तमान परिवेश में सेवा वितरण प्रणाली में सुधार और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग आवश्यक है।
यह पेपरलेस फीडबैक सिस्टम है। पुलिस स्टेशन आने वाले नागरिकों को क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और फीडबैक प्रतिक्रियाओं को चिह्नित करना होगा।
चिट्ठा के कार्यान्वयन से न केवल जनशक्ति संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा, बल्कि कार्यकुशलता और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। ई-चिट्ठा आज से सभी 178 क्षेत्रीय पुलिस थानों में काम करेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन होगी; सिसोदिया बोले ‘अभिभावकों की सहमति जरूरी नहीं’