जाने क्या है Summer Action Plan? जिससे दिल्ली सरकार pollution करेगी खत्म
दिल्ली सरकार द्वारा आज से Summer Action Plan शुरू किया जा रहा है जिसमे 14 पॉइंट्स मौजूद है और इन्ही के चलते दिल्ली के प्रदुषण को खत्म करने में सरकार जुटी हुई है

दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण के चलते दिल्ली सरकार ने प्लेन बनाये है जिसके तहत प्रदुषण को जल्द ही राजधानी से खत्म कर दिया जाएगा । यह प्लेन एजेंसियो द्वारा 12 अप्रैल यानि आज से शुरू होगा और इसको Summer Action Plan के नाम दिया गया है।
बता दे कि दिल्ली सरकार द्वारा आज से Summer Action Plan शुरू किया जा रहा है जिसमे 14 पॉइंट्स मौजूद है और इन्ही के चलते दिल्ली के प्रदुषण को खत्म करने में सरकार जुटी हुई है। इस काम में 10 विभाग कि 500 टीमें काम करेगी जिसका मतलबा है कि काम तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा बताया गयी है कि दिल्ली के Environment को बेहतर बनाने के लिए थोड़े दिनों पहले मीटिंग बुलाई गयी थी जिसमे अधिकारियो के साथ बैठक में 14 पॉइंट्स के बारे में चर्चा कि गई थी जिसमे से 12 पॉइंट्स लंबे समय के लिए है लेकिन 2 प्लान पर अभी काम शुरू होगा। ऐसे में उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई से दिल्ली में सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन कर दी जाएगी और इसके लिए Awareness कैंपेन भी चलाये जाएंगे।
15 अप्रैल से चलेगा Anti – Dust कैंपेन
15 से ऐंटी रोड डस्ट कैंपेन चालू किया जायेगा, इस प्लेन में 78 स्वीपिंग मशीने, 587 वाटर स्प्रिंक्लिंग मशीने इस्तेमाल होगी। साथ ही उन्होंने लैंडफिल्स साइट्स पर चिंता जताई है और बताया है कि बार बार आग लगने से प्रदुषण बढ़ता है इसी लिए MCD को भी निर्देश दिए गए है। इतना ही नहीं लेकिन वहा बनने वाले गैस को जल्द सही करने के लिए DPCC, IIT कि 21 अप्रेल को मीटिंग बुलाई है।
अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा
दिल्ली को प्रदुषण मुक्त करने के लिए दिल्ली के लोगो से अपने घर के बहार अर्बन फार्मिंग करने को बोला है। इसके चलते रोजगार के लिए बजट में अगले एक साल के अंदर 5 हज़ार महिलाओ को रोजगार देने का टारगेट है। साथ ही दिल्ली के सभी वार्ड के घरो में फार्मिंग की दिलचस्पी दिखाने वालों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए एक टीम बनाई जा रही है, जो इसकी मैपिंग करेगी।
डेवेलोप होंगे ग्रीन पार्क
ग्रीन पार्क में भी Development किया जायेगा जिसके लिए अभी एजेंसी पार्को में मैपिंग और सर्वे कर रही है, जिसका खर्चा जोड़कर 2.55 लाख रूपये सरकार द्वारा RWA या NGO को देदीये जायेंगे। ताकि ग्रीन पार्को में विकास हो सके और इसकी देख रेख कि ज़िम्मेदारी पार्क एंड गार्डन सोसाइटी को दी गयी है।
ये भी पढ़े: कैब का सफर अब करेगा आपकी जेब खाली, Uber ने कि 12% की बढ़ोतरी