जानें क्यों मिल रही है दिल्ली में इतनी सस्ती शराब?
दिल्ली सरकार ने शराब ब्रांडों के लिए अधिकतम मूल्य सीमा निर्धारित की है। शराब विक्रेता इस मूल्य से कम पर शराब बेच सकते हैं

दिल्ली के ठेकों पर लग रही भीड़ की वजह नई एक्साइज पॉलिसी है। नई नीति के तहत, दिल्ली सरकार ने शराब ब्रांडों के लिए अधिकतम मूल्य सीमा निर्धारित की है।
इसका मतलब है कि शराब विक्रेता इस मूल्य से कम पर शराब बेच सकते हैं, लेकिन इससे अधिक नहीं। नई एक्साइज पॉलिसी में स्टोर्स को अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए गिफ्ट और डिस्काउंट्स देने की छूट दी गई है।
नई शराब नीति के तहत शहर को 32 जोन में बांटा गया है जिससे शराब का समान वितरण रहे। हर वॉर्ड में दो दुकानें खोलने की बात कही गई है।
नई नीति के तहत 849 दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है, जिसमें से 564 खुल चुकी हैं। अगले कुछ दिनों में 134 दुकानें और खुल जाएंगी।
IGI एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक सेक्शन में स्टोर्स अब नए विकल्प के तौर पर उभरेंगे। पॉलिसी के मुताबिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिनलों पर 10 स्टोर खोले जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में शराब पर भारी डिस्काउंट, देखिये आज की रेट लिस्ट