जानें क्यों Wedding Season में वकील की शादी का कार्ड हो रहा है वायरल?
Wedding Season: हर व्यक्ति अपनी शादी को ख़ास और यादगार बनाना चाहता है और इसके लिए वह तरह-तरह के अनोखे अंदाज़ भी अपनाता है

Wedding Season: हर व्यक्ति अपनी शादी को ख़ास और यादगार बनाना चाहता है और इसके लिए वह तरह-तरह के अनोखे अंदाज़ भी अपनाता है। बात करें अगर शादी के कार्ड की तो लोग अपनी शादी के कार्ड में बहुत ज़्यादा ही क्रिएटिवनेस दिखाने की भरपूर कोशिश करते हैं।
आपको बता दें कि ऐसे ही सबसे हटके और अनोखे शादी के कार्डो की लिस्ट में गुवाहटी के एक वकील का कार्ड भी शामिल हो गया है।
Advocate`s Wedding card 😍 pic.twitter.com/G7EkpM9VCs
— माधव |مادھو (@fakeerfirangi) November 24, 2021
इस कपल ने अपनी शादी के लिए एक संविधान थीम वाला कार्ड छपवाया है। कार्ड में समानता का प्रतिनिधित्व करने के लिए न्याय के तराजू के दोनों ओर दूल्हा और दुल्हन के नाम लिखे गए हैं।
इतना ही नहीं शादी के कार्ड को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिए शादी के निमंत्रण में भारतीय को नियंत्रित करने वाले कानूनों और अधिकारों का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है।
ये भी पढ़े: कपिल शर्मा शो से गुस्से में क्यों लौटी स्मृति ईरानी?