दिल्लीदेश

दिल्ली में भी फैलना शुरू हुआ Lampi Virus, सरकार ने जारी की ये सुविधाएं

दिल्ली में लंपी वायरस तेज़ी से पशुओं में फेल रहा है जिसके चलते सरकार ने वायरस से बचाने के लिए आईसोलेशन वॉर्ड और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

दिल्ली में पशुओं में फेल रहे लंपी वायरस कि शुरुआत हो गयी है जिसके चलते अब दिल्ली सरकार ने इसके सुझाव के गोपाल राय द्वारा आईसोलेशन वॉर्ड और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि दिल्ली में लंपी वायरस तेज़ी से पशुओं में फेल रहा है जिसके चलते अब दिल्ली सरकार ने वायरस से बचाने के लिए आईसोलेशन वॉर्ड और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके लिए शनिवार को गोपाल राय ने पशुपालन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में वायरस के लिए सुझाव निकाले गए जिससे पशुओं कि देखभाल कि जाए।

ये वायरस पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जैसे राज्य में इसके फैलने से दिल्ली में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अभी कि बात करे तो दिल्ली में वायरस संक्रमण के 173 मामले सामने आए हैं। इसी को देखते हुए पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया की सभी जरूरी कदम उठाएं।

ऐसे में सबसे ज्यादा डेयरी मालिक और किसानों को पर्चे बांटकर जागरूक किया जा रहा है। अखबार में इस संबंध में पब्लिक नोटिस जारी की जाएगी और 4 टीम का गठन किया गया है, जो लगातार किसानों/पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगी। इसमें से ज्यादा ध्यान गोयला डेयरी एरिया, रेवला खानपुर एरिया, घुम्मनहेड़ा एरिया, नजफगढ़ एरिया में दिया जाएगा।

ये है लक्षण

  • शरीर पर रेशिस होना, स्किन पर चेचक होना, लार निकलना, दूध का कम होना और वजन कम होना
  • लंपी वायरस मच्छर, मक्खी, जूं द्वारा फैलता है
  • पशुओं को लगातार तेज बुखार आना
  • उनकी आंख और नाक बहने लगती है
  • अभी तक यह एक दूषित गाय के दूसरी गाय के संपर्क में आने से फैल रहा है

Aadhya technology
ये भी पढ़े: दाल-चावल समेत सभी सामान की कीमत में गिरावट, जानिए रेट लिस्ट

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button