ट्रैफिक के दबाव से चलेगी बत्ती! कैमरों की मदद से कटेंगे सभी तरह के चालान, ये है नई स्कीम
अब ट्रैफिक के दबाव से सिग्नल की बत्ती लाल या हरी होगी, ऐसे में जिस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होगा वहां की लाइट तुरंत हरी हो जाया करेगी

राजधानी में अक्सर ट्रैफिक देखा जाता है और इसी के लिए अब नई स्कीम लायी गयी है जिसमे अब ट्रैफिक के दबाव से सिग्नल की बत्ती लाल या हरी होगी। ऐसे में जिस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होगा, वहां की लाइट तुरंत हरी हो जाया करेगी और साथ ही सीट बेल्ट व ट्रिपल राइडिंग समेत दिखने वाले सभी चालान भी कैमरे से होने शुरू हो जायेंगे।
ऐसे में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) ने दिल्ली में इस तरह के काफी परिवर्तन जल्द ला रहा है और गृह मंत्रालय की ओर से नामित संस्था ने आईटीएमएस को लागू करने के लिए विस्तार परियोजना रिपोर्ट (DPR) दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को पिछले सप्ताह सौंप भी दी है।
जैसे कि आपको पता ही देश की राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम है। साथ ही पड़ोसी राज्य यूपी व हरियाणा के शहरों में तेजी से विकास होने पर दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या और भी ज्यादा अब बढ़ गयी है। ऐसे में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक जाम व परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए बहुमुखी, व्यापक, एकीकृत, डेटा केंद्रित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) शुरू करने के लिए तैयार है।
वही इस सिस्टम के लागू होने से ट्रैफिक की स्पीड प्रतिघंटा 20 से 30 प्रतिशत बढ़ती दिखेगी और इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी बहुत आएगी और समय में सुधार भी देखा जायेगा। ऐसे में इस सिस्टम के तहत परिवहन समस्याओं के समाधान में कंप्यूटर और संचार तकनीकों का उपयोग भी किया जाएगा।
हालाँकि, ITMS प्रणाली बेहतर ट्रेफिक प्रबंधन के लिए वास्तविक समय में सिग्नल को नियंत्रण अनुकूलन करती है और इसमें सबसे मुख्य तौर पर उर्जा कुशल उपकरण प्रणाली के साथ कमांड, नियंत्रण और डेटा सेंटर शामिल होता दिखेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण