दिल्लीदेश

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी लंबी कतारें, जाम में फंसे परीक्षार्थी

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पिलखुवा में शुक्रवार को सुबह-सुबह भीषण जाम लग गया। छिजारसी टोल प्लाजा से वाहनों का डायवर्जन

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पिलखुवा में शुक्रवार को सुबह-सुबह भीषण जाम लग गया। छिजारसी टोल प्लाजा से वाहनों का डायवर्जन किया। जिसके बाद सभी बड़े वाहनों को टोल प्लाजा के पास ही रोक दिया गया है। पुलिस यातायात व्यवस्था को सही करने में जुटी हुई है।

लखनऊ में आयोजित किया गया यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आरंभ के चलते जिला अमरोहा में बिना किसी जानकारी के बड़े वाहनों के आने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में स्थिति खराब न हो, इसके लिए दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आ रहे सभी बड़े वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा के करीब रोक दिया गया है। सभी वहां को करीब सुबह पांच बजे से रोका जा रहा है। जिससे बड़े वाहनों की लाइन इतनी लंबी हो गयी की हाईवे पर जाम के हालात बन गए।

टोल प्लाजा से गाजियाबाद और हापुड़ की और टोल प्लाजा तक वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। हापुड़ की ओर से आ रहे सभी निजी वाहनों को धौलाना कट से तरफ से निकाला जा रहा है। जो आगे जाकर गांव धौलाना से मसूरी-गुलावठी मार्ग से होते मसूरी गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। जबकि गाजियाबाद से आ रहे निजी वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से निकाला जा रहा है।

परीक्षा देने वाले छात्र भी परेशान:

शुक्रवार को एलएलबी की परीक्षा देने जा रहे छात्र जनपद में आने वाले ओर गाजियाबाद जाने वाले सभी परीक्षार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी। जाम में फंसे सभी छात्र परीक्षा छूटने के डर से भागते हुए नजर आए।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में मिले युवक-युवती के शव, पुलिस की छानबीन जारी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button