दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली में ढूंढ रहे है अपना आशियाना? DDA ले आया 4000 से अधिक फ्लैट, अभी करे बुक

आने वाले करीब 2 महीने में ही डीडीए दिल्ली के बहुत से इलाकों में सीधा 4000 से भी ज्यादा फ्लैट की एक योजना लेकर आने वाला है

दिल्ली जैसे भागदौड़ वाले शहर में सभी को अपने आशियाने की तलाश रहती है। ऐसे में अब उनेक लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां अगर आप भी इसकी तलाश में है और दिल्ली में काफी सस्ती कीमत पर कोई फ्लैट खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए जल्दी ही अब DDA द्वारा एक खुशखबरी सामने आने वाली है।

बता दें कि आने वाले करीब 2 महीने में ही डीडीए दिल्ली के बहुत से इलाकों में सीधा 4000 से भी ज्यादा फ्लैट की एक योजना लेकर आने वाला है जो कि है DDA Housing Scheme। साथ ही बताते चले कि इसके तहत आपको 1 BHK, 2 BHK और 3 BHK के फ्लैट्स मिलने वाले है, और इसी के साथ ही आपको जल्दी ही इनकी बुकिंग के लिए तारीख का भी जारी होने वाली है।

देखा जाए तो DDA आने वाले दिनों में ही अपने योजना में हजारों फ्लैट एक निर्धारित कीमत पर ही शुरू करेगी और इसमें पहले आओ, पहले पाओ जैसी आवासीय योजना में ही बेहतर रिजल्ट मिलने के बाद DDA ने नया प्लान तैयार किया है। जिसमे डीडीए द्वारा पहली बार ऐसी योजना शुरू किया है, जिसमें कोई समय कि इस बार सीमा निर्धारित नहीं किया गया है जहां लोगों को अपने विकल्प के हिसाब से ही फ्लैट चुनने का अवसर दिया जाने वाला है और इसी तर्ज पर इस साल नवंबर में एक बार फिर से आवासीय योजना शुरू करने वाले है।

4000 से अधिक फ्लैट

हालाँकि, देखा जाए तो DDA के 4000 से अधिक के फ्लैट को इस बार पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचा जायेगा और एक कमरे का LIG फ्लैट 13 लाख से 22 लाख रुपये में मिलेगा। वही दो कमरे फ्लैट की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये रखा जाएगा और इसी तरह तीन BHK के फ्लैट की कीमत एक करोड़ से डेढ़ करोड़ के बीच रखी जाने वाली है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button