दिल्ली के तिलक नगर में फटा एलपीजी गैस सिलेंडर, एक शख्स की मौत
राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कल शाम को एक दुकान में सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। बता दें, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत
Sonali Handa
राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कल शाम को एक दुकान में सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। बता दें, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। आस-पास के लोगों से दमकल विभाग को खबर मिलते ही मौके पर चार गाड़ियों को भेजा गया।
जानकारी में दमकल विभाग ने कहा कि मृतक की पहचान हरिजन कॉलोनी के रहने वाले रवि शर्मा (25) के रूप में हुई है। और किसी भी प्रकार की कोई हरकत नहीं हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
साथ ही दमकल अधिकारी ने यह भी बताया की शॉर्ट सर्किट के कारन से गैस सिलेंडर में आग लगी और फिर ब्लास्ट हो गया। फिलहाल आग को काबू में लाया गया है।