दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक होटल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 8 दमकल गाड़ियां
ऐसे में एक और आग लगने की घटना सामने आयी है जहां कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में शनिवार सुबह ही आग लग गयी जिससे उस वक्त हड़कंप मच गया

दिल्ली में आये दिन आग लगने की खबरे सामने आती रहती है। ऐसे में एक और आग लगने की घटना सामने आयी है जहां कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में शनिवार सुबह ही आग लग गयी जिससे उस वक्त हड़कंप मच गया। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद वहा पर आठ दमकल वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि इसकी वजह अभी सामने नहीं आयी है और ये आग सन सिटी होटल में लगी है। साथ ही अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली दमकल सेवा को शनिवार सुबह आठ बजकर 51 मिनट पर होटल में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। साथ ही होटल के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को वहा से सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब आग बुझाने का काम चल रहा है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate