देश की राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 इलाके में ओल्ड एज होम में कल सुबह भीषण आग लग गई थी. जिसकी वजह से आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. दमकल विभाग के अनुसार, यह घटना 5 बजकर 14 मिनट की है, जब उन्हें आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़िया मौके पर पहुंची. काफी कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से आग को बुझा दिया गया। पुलिस और दमकल विभाग ने उस वक्त 6 लोगों को रेस्क्यू किया.
सुचना के अनुसार, आग तीसरी मंजिल पर लगी थी. बता दें, Antara care for Seniors जहाँ पर आग लगी थी, जो कि बुजुर्गों का अस्पताल कम केयर होम है. 13 लोगों को रेस्क्यू कर वहां से मैक्स अस्पताल भेजा गया. 2 लोग तीसरी मंजिल पर मृत मिले. बताया जा रहा है, वह दोनों 82 और 92 साल की 2 बुजुर्ग थी. हालांकि आग को कुछ ही वक्त में काबू कर लिया था. फिलहाल हादसे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Today Vegetable Prices 02 January: जानिए दिल्ली की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम