दिल्लीदिल्ली एनसीआर

आकर्षित कर रहा मालचा महल! भूतों की कहानी सुनने पहुंच रहे पर्यटक, बच्चों की नो एंट्री

वही इसी रास्ते से गुजर कर कंटीली घनी झाड़ियों के बीच में यह महल स्थित है और पर्यटकों को दूर से ही यह स्मारक भूतिया होने की अनुभूति कराता है

दिल्ली में वैसे देखा जाये तो बहुत घूमने कि जगह है और तकरीबन सभी लोगों में ये दिलचप्सी दिखती है। ऐसे में अब एक और टूरिस्ट स्पॉट राष्ट्रपति भवन के सामने सेंट्रल रिज एरिया में स्थित मालचा महल खुल चूका है जहां अपनी शुरुआत के कुछ दिन बाद ही उसने लोगों को लुभाना शुरू कर दिया है।

हाल ही में दिल्ली में हॉन्टेड हाउस नाम से शुरू किया गया एक ऐतिहासिक स्मारक मालचा महल लोगों को आकर्षित करने लगा है जहां देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी भूतिया महल की कहानी सुनने व इसका आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

बता दें कि महल को देखने आने वाले युवाओं में इस बारी खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है और चाणक्यपुरी स्थित इस महल में जाने के लिए लोग पूरी तरह से उबड़-खाबड़ मार्ग से गुजरकर रास्ता तय करना कर रहे है और साथ ही चारों ओर जंगल व बीच रास्ते में सियार, बंदर, बिल्ली, गाय व चमगादड़ दिखाए देते हैं।

वही इसी रास्ते से गुजर कर कंटीली घनी झाड़ियों के बीच में यह महल स्थित है और पर्यटकों को दूर से ही यह स्मारक भूतिया होने की अनुभूति कराता है। साथ ही इसके अंदर जाते ही इसमें पसरा अंधेरा डराने वाला होता है और इतना ही नहीं इसके बारे में और बात करे तो इसको सुल्तान फिरोज शाह तुगलक द्वारा 1325 में इस महल को अपने शिकार खेलने की जगह के लिए बनवाया था।

इसका इतिहास यही बताता है कि अवध के नवाब के शाही परिवार का एक सदस्य होने का दावा करने वाली महिला बेगम इस विलायत महल 1985 में अपने परिवार के साथ यही रहने लग गयी थी और इसके बाद इस जगह को विलायत महल के नाम से जाना जाता है। ची दिल्ली टूरिज्म टूरिज्म ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DTTDC) द्वारा यहां हुई घटनाओं के आधार पर ही इसे हॉन्टेड हाउस माना है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button