
दिल्ली में अवैध निर्माण पर चल रहे बुलडोज़र से बहुत से लोग परेशान है। यह अतिक्रमण विरोधी अभियान 4 मई से चल रहा है जो भाजपा शासित नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है। इसके चलते बहुत से विरोध भी हुए जहां लोगों ने इसपर सवाल उठाये लेकिन कई जगाओ पर बुलडोज़र चलाया गया है।
इन सब के चलते दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने इसको एक साजिश बताकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में सिसोदिया द्वारा अपील की गयी है कि वह इस मामले में नज़र डाले और बुलडोजर की राजनीति को रोकें।
इतना ही नहीं डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘ भाजपा बुलडोजर के जरिए वसूली का बहुत बड़ी साजिश रच रहे है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस मामले में तुरंत संज्ञान लें। ‘
यह भी पढ़े: दिल्ली में बनने जा रही है 100 Km लंबी सुरंग, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा