मौत का मांझा! चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार महिला का गला कटा, हालत गंभीर
राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे से महिला का गला कट गया. हादसे के समय पीड़िता अपने ऑफिस से घर जा रही थी.

राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे से महिला का गला कट गया. हादसे के समय पीड़िता अपने ऑफिस से घर जा रही थी. गला कटने पर महिला स्कूटी के साथ ही सड़क पर गिर गई. पीड़िता के ऑफिस कर्मचारियों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसे वैशाली के मैक्स अस्पताल में भेज दिया.
बुधवार को महिला के गले का ऑपरेशन हुआ. महिला की हालत काफी नाजुक है. शास्त्री पार्क थाना पुलिस प्राथमिकी रजिस्टर कर मामले की जांच कर रही है. विंकी सेक्टर-17 जी, वसुंधरा में अपने घरवालों के साथ रहती हैं. परिवार में उसका पति सुमित चौधरी और बाकि सदस्य भी हैं. महिला कनाट प्लेस में एक कंपनी में काम करती हैं.
महिला शास्त्री पार्क फ्लाईओवर से लौट रही थी, और अचानक से चाइनीज मांझे से गला कट गया. वह जब तक कुछ समझती तब तक गला काफी कट चुका था. महिला का खून काफी तेजी से बह रहा था और महिला स्कूटी साथ ही सड़क पर गिर गई. पीछे से महिला के ऑफिस कर्मचारी अपने वाहन से आ रहे थे. उसे घायल हालत में देख वह रूक गए. और महिला को उसकी वक्त अस्पताल लेकर गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल