दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले अब फिर से चिंता का विषय बन रहे है। कोरोना के काम होने से कुछ दिनों चैन की सास मिली थी लेकिन ऐसा लगता है की अब वह फिरसे छीन सकती है। बुधवार को DDMA की बैठक होने वाली है जिसमे कोरोना के चलते फिरसे कुछ निर्णय लिए जायेंगे।
बता दें कि दिल्ली में कुछ दिनों कि शांति के बाद फिरसे कोरोना का तूफ़ान आ चूका है। इस नए वैरिएंट का नाम Omicron XE है जो फिरसे तेज़ी से फ़ैल रहा है। DDMA ( DISTRICT DISASTER MANAGEMENT AUTHORITY ) द्वारा कोरोना के केस कम आने कि वजह से मास्क में लोगों को छूट देदी गयी थी। जहां बस सार्वजनिक स्थानों में ही मास्क पहनना ही अनिवार्य था मगर कोरोना के केस देखर ऐसा लगता है कि फिरसे मास्क और 2 गज कि दूरी पर सकती दिखाई जाएगी ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को DDMA ने बैठक बुलाई है जिसमे स्वास्थ विभाग द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर फिरसे जोर देने का प्रस्ताव रखा जायेगा। इस मीटिंग में AIMS अस्पताल के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया समेत नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के प्रमुख डॉ. सुजीत कुमार सिंह के साथ चर्चा होगी साथ ही साथ ही इस मीटिंग में LG अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे।
सूचना अनुसार बताया गया है कि बैठक में लोगों के स्वास्थ को देखते हुए कड़े फैसले लिए जायेंगे साथ ही एडवांस फैसले लिए जायेंगे जिस के तहत कोरोना को रोक सके और मीटिंग में फैसले के बाद सभी जिला प्रशासन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े: सावधान! देश में कोरोना की तेज रफ्तार, 200 से ज्यादा लोगों ने गवाई जान