दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, 12 दमकल गाड़िया थी मौजूद
दिल्ली में गर्मी की वजह से आग लगने की घटनाएं अब ज्यादा सामने आ रही है जहां मगलवार को ही 4 अलग जगह आग लगी है

दिल्ली में गर्मी की वजह से आग लगने की घटनाएं अब ज्यादा सामने आ रही है जहां मगलवार को ही 4 अलग जगह आग लगी है । लेकिन सबसे बड़ी आग लगने की घटना भलस्वा लैंडफिल साईट से सामने आयी है जहां भीषण आग लगने की वजह से काला धुआँ फैल गया और उसको रोकने के लिए वहा 12 दमकल की गाड़िया पहुंची थी ।
बता दें कि भलस्वा लैंडफिल साइट से गर्मियों में हर बार आग लगने कि घटना सामने आती है जिसमे कूड़े के ढेर से मीथेन गैस बनती है और उस वजह से आग लग जाती है। लेकिन दिल्ली के लोग इस से निकल रहे प्रदुषण से बहुत परेशान है क्योकि पन्नी और कूड़े से आग और ज्यादा बढ़ जाती है और काला धुआँ भारी मात्रा में निकलने लगता है ।
हालाँकि, वहा मौके पर 12 दमकल गाड़िया पहुंच गयी थी और उनके अस्सिटेंट डिवीज़न अफसर सीएल मीणा ने बताया कि शाम को कॉल 5:47 बजे आया और उनको तुरंत आग भुजाने निकलना पढ़ा क्योकि हवा की वजह से आग ज्यादा फैल गयी थी।
यह भी पढ़े: सरकार ने निकाला राशन कार्ड का नया नियम, सरेंडर नहीं करा तो होगी कार्रवाई