दिल्ली
दिल्ली के बादली इलाके में लगी भीषण आग, मोके पर दमकल की 23 गाड़ियां
दिल्ली के बादली इलाके में कल देर रात आग लग गई. आग एक प्लास्टिक गोदाम में लगी थी. आपको बता दें, मोके पर दमकल की 23

दिल्ली के बादली इलाके में कल देर रात आग लग गई. आग एक प्लास्टिक गोदाम में लगी थी. आपको बता दें, मोके पर दमकल की 23 गाड़ियां मौजूद दी, आग करीब रात 02:18 लगी थी. इसकी सुचना बादली इलाके के घर से मिली थी.
दमकल की 23 गाड़ियां उसी वक्त मौके पर पहुंचीं और आग पर कंट्रोल पाने की कोशिश में जुट गईं. उन्होंने बताया कि अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग एक प्लास्टिक गोदाम में लगी थी, वैसे तो घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है.
ये भी पढ़े: 30 जून से पहले नहीं कराया राशन कार्ड से जुड़ा यह काम तो नहीं मिलेगा फ्री राशन