पहाड़गंज के होटल में लगी भीषण आग, मोके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद
देश की राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज में गुरुवार सुबह-सुबह 4 बजकर 24 मिनट पर होटल में आग लग गई. खबर मिलते ही दमकल

देश की राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज में गुरुवार सुबह-सुबह 4 बजकर 24 मिनट पर होटल में आग लग गई. खबर मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मोके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है.
दमकल विभाग ने बताया कि पहाड़गंज में रोमा डीलक्स होटल की दूसरी मंजिल के एक कमरे में आग लगने की सूचना मिली. घटना में किसी के भी घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. विभाग ने कहा कि दमकल विभाग की टीम ने फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकला लिया. लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया गया.
साथ ही अधिकारीयों ने बताया कि, अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोगों की पहचान आदित्य (19), संस्कृति (19), शुभम कुमार (26), प्रदीप (62), बीना देवी (58), श्वेता (31), विहान (3), अर्जुन (21), नितेश (22) और पार्तिक (21) के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़े: लोगों को मिली बड़ी सौगात, द्वारका के एक स्टेशन से दिल्ली का सफर सिर्फ 30 मिनट में