
आप को बता दें दिल्ली के जंतर मंतर पर इन पहलवानों का प्रदर्शन अब काफी बड़ा होने जा रहा है। और अब कई खाप और बड़े संगठनों के साथ सभी किसानों का भी उन्हें समर्थन मिल चुका है। और पहलवानों के समर्थन में रविवार को इन सभी किसानों की बैठक को देखते हुए अब दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा है कि अब जंतर मंतर से लेकर दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर पक्की सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है।
साथ ही पुलिस के अनुसार, अब दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर एंट्री करने वाले सभी वाहनों की अच्छे से चेकिंग भी होगी। आप को बता दें दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये भी कहा है कि जंतर मंतर के आस पास के सभी इलाके में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था भी होगी। और साथ ही इस इलाके को चारों तरफ से अब छावनी में भी तब्दील कर दिया जाएगा। और चप्पे-चप्पे पर नजर भी रखी जायेगी। और साथ ही इस पूरे धरना स्थल को सीसीटीवी कैमरा से भी कवर कर दिया जाएगा।
बता दें पुलिस ने ये भी कहा है कि अब से दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर वाहनों की भी पूरी चेकिंग होगी और अगर ज्यादा जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी दिल्ली के सभी बॉर्डर पर तैनात कर दिया जाएगा। और दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर पुलिस के कर्मियों की भी गश्त को बढ़ा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अरविंदो कॉलेज के छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, केस हुआ दर्ज